इस अवसर पर श्री राय ने जन अौषधि योजना को भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि बताते हुए उम्मीद जतायी कि इस केंद्र से आम जनता को लाभ मिलेगा अौर सस्ती दर पर जरूरी दवायें मिल सकेगी. मंत्री श्री राय ने डॉक्टरों से अपील की है कि मरीजों के हित में जेनरिक दवाअों के इस्तेमाल पर बल दिया जाये. प्रधानमंत्री जन अौषधि योजना के तहत जमशेदपुर में यह पहला केंद्र खुला है अौर निकट भविष्य में अौर केंद्र खोले जायेंगे.
उदघाटन के अवसर पर विधायक प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, विकास सिंह, प्रीति सिन्हा, अंकित आनंद, पूनम विग, नर्मदेश्वर सिंह, विजय तिवारी, कन्हैया अोझा, जीतू पांडेय, कुमार सौरभ अौर केंद्र के संचालक अजय कुमार सिंह व प्रेम कुमार मौजूद थे. केंद्र संचालक अजय कुमार सिंह ने बताया कि केंद्र में पांच सौ से अधिक तरह की दवाइयां उपलब्ध होगी जिससे लोगों को महंगी दवाइयों से राहत मिलेगी. ब्रांडेड कंपनियों की दवाअों की तुलना में जन अौषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाइयों की कीमत काफी कम है.