जमशेदपुर: यूसीआइएल की युवा इंजीनियर अर्पणा पांडेय को ‘इंडियाज मोस्ट इंस्पायरिंग वीमेंस इंजीनियर 2014’ के सम्मान से नवाजा गया है. नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में पिछले दिनों टेलीविजन की मशहूर कलाकार स्मृति ईरानी की मौजूदगी में चितकारा यूनिवर्सिटी की प्रमुख डॉ चितकारा के हाथों अर्पणा को यह सम्मान मिला. अर्पणा के पति रॉबिंस कुमार भी यूसीआइएल में ही कार्यरत हैं.
सम्मान पाने के बाद यूसीआइएल परिवार के सदस्यों ने उन्हें मुबारकबाद दी है. अर्पणा ने भोपाल से बी टेक की पढ़ाई पूरी करने के बाद 2008 में यूसीआइएल में योगदान दिया. यूसीआइएल में वह अधीक्षक के पद पर नियुक्त हैं. इंजीनियरिंग वॉच मैगजीन द्वारा विभिन्न क्षेत्र में अपने नाम का डंका बजानेवाली महिलाओं के बारे में प्रवृष्टियां मांगी गयी थी. यूसीआइएल की ओर से इस संबंध में अर्पणा का नाम भेजा गया था. जिसके बाद उन्हें सलेक्ट कर इस खिताब से सम्मानित किया गया.
अर्पणा ने बताया कि उनके ससुर शत्रुघ्न राय यूसीआइएल में ही कार्यरत हैं. 23 जनवरी 2014 को ही उन्होंने (अर्पणा) यूसीआइएल, जादूगोड़ा में पदस्थापित रॉबिंस के साथ विवाह किया. उन्हें पीएलसी (प्रोग्राम लॉजेस्टिक कंट्रोल) क्षेत्र में बेहतर योगदान देने के लिए इस सम्मान का हकदार बनाया गया. अर्पणा के पिता काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय में और उनकी माता बीएचयू में प्रोफेसर हैं. अर्पणा यूसीआइएल की पहली इंजीनियर हैं, जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. नरवा कॉलोनी में रहनेवाले शत्रुघ्न राय ने बताया कि उनका बेटा यूसीआएल में एक बेटी बीआइटी मेसरा से इंजीनियिंरग करने के बाद दुबई के रियल स्टेट कंपनी इम्मार (जिसने बनायी बुर्ज खलीफा इमारत) में ग्लोबल बिजनेस मैनेजर के पद पर पदस्थापित हैं. रॉबिंस की माता रोमा घर के काम-काज के साथ-साथ कंप्यूटर हार्डवेयर का अपना बिजनेस चलाती हैं. शत्रुघ्न राय बिहार के समस्तीपुर के रहनेवाले हैं. उन्होंने कहा कि सादगी पूर्ण उन्होंने जीवन की शुरूआत की. अपने बच्चों को बेहतर जिंदगी और परवरिश देने का काम किया.