लखनऊ के इलेक्ट्रॉनिक शो रूम के मालिक से की गयी धोखाधड़ी
Advertisement
“36 लाख की धोखाधड़ी में यूपी पुलिस का छापा, कर्मी गिरफ्तार
लखनऊ के इलेक्ट्रॉनिक शो रूम के मालिक से की गयी धोखाधड़ी पुलिस को एप्स इंडिया व स्नेप ड्रॉइड इंडिया के निदेशक अमन, उनकी पत्नी व पिता की तलाश जमशेदपुर : लखनऊ के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो रूम (एचएस एसोसिएट्स) के मालिक तरविंदर सिंह से 36 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में यूपी पुलिस मंगलवार […]
पुलिस को एप्स इंडिया व स्नेप ड्रॉइड इंडिया के निदेशक अमन, उनकी पत्नी व पिता की तलाश
जमशेदपुर : लखनऊ के एक बड़े इलेक्ट्रॉनिक शो रूम (एचएस एसोसिएट्स) के मालिक तरविंदर सिंह से 36 लाख रुपये धोखाधड़ी करने के मामले में यूपी पुलिस मंगलवार को जमशेदपुर पहुंची. गोलमुरी आकाशदीप प्लाजा में स्थित एप्स इंडिया तथा स्नेप ड्रॉइड इंडिया (ओपीटी) प्रालि कंपनी में छापेमारी कर कंपनी की कर्मचारी निक्की कुमारी उर्फ निक्की सिंह को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर िलया. वहीं अन्य दो महिला कर्मचारी को पुलिस ने कुछ देर पूछताछ के बाद छोड़ दिया.
यूपी पुलिस के दारोगा नुरुलहोदा खान ने गिरफ्तार निक्की को न्यायिक दंडाधिकारी एसएन लमाये के कोर्ट में प्रस्तुत किया. निक्की को यूपी के संबंधित कोर्ट में प्रस्तुत करने की अनुमति अदालत ने दे दी.
निक्की सिंह जेम्को में रहती है. वह कंपनी की हेड बतायी जाती है. यूपी पुलिस के अनुसार वह कंपनी की अनौपचारिक रूप से पार्टनर बनकर सारा काम देखती है. पुलिस इसी मामले में कंपनी के निदेशक बर्मामाइंस निवासी अमन कुमार श्रीवास्तव, उसकी पत्नी पूनम सिन्हा तथा पिता विष्णुनाथ श्रीवास्तव की तलाश कर रही है. सभी के खिलाफ उत्तर प्रदेश के अमीनाबाद थाना में 14 मार्च को मामला दर्ज कराया गया था. यूपी पुलिस के साथ घटना के सूचक तरविंदर सिंह भी आये हैं.
पिछले साल अमन और निक्की शो रूम में आकर मिले थे. लखनऊ के 78 जीबी लाटुस मार्ग निवासी तरविंदर ने बताया कि पिछले साल मार्च महीने में अमन और निक्की उनके शो रूम में पहुंचे थे. दोनों ने अपनी कंपनी सर्विसेज इंडिया (एप्स एंडिया) द्वारा मोबाइल सॉफ्टवेयर के निर्माण और मार्केटिंग करने की बात कहते हुए उन्हें लखनऊ का सीएफ बनाने पर बेहतर लाभ होने का झांसा दिया. तरविंदर ने उन पर विश्वास कर 26 मई 2016 को पांच लाख रुपये सर्विसेज इंडिया के खाते में ट्रांसफर कर दिया.
कुछ दिन बाद अमन ने फोन पर सर्विसेज इंडिया कंपनी को बंद कर स्नेपड्रॉइड इंडिया (ओपीसी) प्रालि के खाता में 30 लाख रुपये ट्रांसफर कराये. निर्धारित अवधि तक जब मोबाइल फोन नहीं भेजा गया, तो वह आकाशदीप प्लाजा स्थित अमन के कार्यालय पहुंचे, जहां उनकी पत्नी, पिता तथा निक्की कुमारी ने माल भेज देने की बात कह कर वापस लौटा दिया. इसके बाद उन्होंने (तरविंदर) यूपी में मामला दर्ज कराया.
अाकाशदीप प्लाजा में कार्रवाई, निदेशक अमन की तलाश
पुलिस ने छानबीन में पाया है कि अमन ने अपने असली नाम के अलावा अन्य फर्जी नाम व पता पर पैन कार्ड व आधार कार्ड बना रखा है. अमन की तलाश में विजयवाड़ा की पुलिस भी दो माह पूर्व शहर आयी थी. विजयवाड़ा पुलिस के दस्तावेज की कमी के कारण अमन के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो सकी.
तरविंदर पर दर्ज है सिदगोड़ा थाना में चोरी का मामला
आकाशदीप प्लाजा स्थित एप्स इंडिया के मालिक अमन ने यूपी निवासी तरविंदर पर सिदगोड़ा थाना कार्यालय में घुसकर चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है. सिदगोड़ा थाना प्रभारी फुलन नाथ के अनुसार छानबीन में अमन कुमार की शिकायत गलत पायी गयी है. कंपनी की कर्मचारी ने बताया कि कंपनी की तरफ से तरविंदर पर फरवरी माह में मामला दर्ज कराया गया था, जबकि तरविंदर ने अपने बचाव में मार्च माह में मामला दर्ज कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement