19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टिनप्लेट कंपनी में फिर आया इआरओ

स्कीम का लाभ लेने के लिए दबाव दिया गया तो यूनियन करेगी विरोध जमशेदपुर : टिनप्लेट कंपनी में फिर से अर्ली रिटायरमेंट अपॉर्च्युनिटी (इआरओ) स्कीम लाये जाने का यूनियन ने विरोध किया है. मंगलवार को यूनियन ऑफिस में आयोजित आपात बैठक में कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि अगर स्कीम का लाभ लेने के लिए […]

स्कीम का लाभ लेने के लिए दबाव दिया गया तो यूनियन करेगी विरोध

जमशेदपुर : टिनप्लेट कंपनी में फिर से अर्ली रिटायरमेंट अपॉर्च्युनिटी (इआरओ) स्कीम लाये जाने का यूनियन ने विरोध किया है. मंगलवार को यूनियन ऑफिस में आयोजित आपात बैठक में कर्मचारियों से आह्वान किया गया कि अगर स्कीम का लाभ लेने के लिए दबाव दिया जा रहा है, तो इसकी सूचना कमेटी मेंबरों को दें. बैठक में काशीनाथ, परविंदर सिंह, मनोज कुमार, सुदामा तिवारी, महेंद्र सिंह, सतनाम सिंह, एम रमेश राव, मुन्ना खान, काली राव, संजय सिंह, जगजीत सिंह, जितेंद्र सिंह, डीवी राजू, अवधेश प्रसाद आदि मौजूद थे.
30 जून तक चलेगी स्कीम
इआरओ स्कीम 30 जून तक (पूरे एक माह) चलेगा. पूर्व की तरह स्कीम के तहत 48 वर्ष या इससे अधिक उम्र के कर्मचारी स्कीम का लाभ लेंगे तो उन्हें सेवानिवृत्ति तक बेसिक-डीए का सौ फीसदी मिलेगा. कंपनी का अावंटित क्वार्टर छोड़ने पर 110 और मेडिकल सुविधा छोड़ने पर 115 फीसदी मिलेगा. मार्च माह में स्कीम बंद हुई था. दो माह बाद पुन: स्कीम लायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें