22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जैम स्ट्रीट में 10,000 लोगों ने की मस्ती

जैम @ स्ट्रीट में 10 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया.

जमशेदपुर. टाटा स्टील यूआइएसएल, टाटा पावर, जोजोबेरा के सहयोग से रविवार को टिनप्लेट गोलचक्कर से लेकर नीलडीह ट्रैफिक सिग्नल तक जैम @ स्ट्रीट का आयोजन किया गया. इसमें 10 हजार से अधिक लोगों ने हिस्सा लिया. इस जैम स्ट्रीट में हर वर्ग के लोगों ने जमकर मस्ती की. जैम स्ट्रीट में पहली बार शहरवासियों के बीच नुकड़ नाटक के माध्यम से रोड सेफ्टी और स्वच्छता पर जोर दिया गया. इस संस्करण का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को पहले स्थान पर लाने के लिए लोगों को जागरूक करना था.

सामाजिक मुद्दों के प्रति किया जागरूक

टाटा पावर की ओर से तीन अलग-अलग स्थानों पर प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य युवाओं को सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक करना था. इन नुक्कड़ नाटकों में कलाकारों ने क्लब एनर्जी, इको क्रू और क्लाइमेट क्रू स्टाॅल में बच्चों को ऊर्जा संरक्षण, पर्यावरण और स्थायी जीवन के बारे में जागरूक किया. अनोखा धागा स्टॉल में सशक्त महिला कारीगरों द्वारा बनाए गए हस्तनिर्मित जूट उत्पादों, वैनिटी बैग, कुशन और नाइटवेयर को प्रदर्शित किया. इस स्टॉल में जमशेदपुर और ओडिशा के अनोखा धागा केंद्रों के उत्पादों को प्रदर्शित किया गया, जिसका उद्देश्य आर्थिक सशक्तीकरण और स्थायित्व को बढ़ावा देना था. पे अटेंशन और ई-सानिध्या स्टाल द्वारा न्यूरोडायवर्सिटी और ऑटिज्म के बारे में जागरूकता बढ़ाई, जिसमें समावेशी देखभाल के लिए डिजिटल उपकरण और प्रारंभिक स्क्रीनिंग समाधान प्रदान किये गये. स्किल डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ने ”पावरिंग सस्टेनेबल फ्यूचर” के बारे में जागरूकता फैलायी.

खेलों में आजमाये हाथ

जैम स्ट्रीट में विभिन्न खेलकूद का भी आयोजन हुआ. इसमें प्रतिभागियों ने बैडमिंटन, रोलर स्केटिंग, बास्केटबॉल , कराटे प्रदर्शन, एडवेंचर स्पोर्ट्स व बॉक्सिंग में हाथ आजमाये.

पेंटिंग से वर्तमान के मुद्दाें की ओर ध्यान आकृष्ट किया

जैम स्ट्रीट में शहर के स्थानीय कलाकारों ने पेंटिंग के जरिये वर्तमान में चल रहे विभिन्न मुद्दों को दर्शाया. इसमें ऑयल पेटिंग द्वारा बनाये गये महाकुंभ का दृश्य लोगों के मन को छू गया. साथ ही साथ युवाओं में अलग-अलग टैटू को लेकर भी क्रेज देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें