Jamshedpur News : वन देवी-देवताओं का आह्वान व अनुमति लेकर सेंदरा परंपरा का निर्वहन करेंगे: राकेश हेंब्रम

Jamshedpur News : परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा गांव में रविवार को दलमा राजा राकेश हेंब्रम की अध्यक्षता में दलमा सेंदरा की रणनीतियों में विचार-विचार विमर्श किया गया. राकेश हेंब्रम ने बताया कि आदिकाल से आदिवासी समुदाय दलमा पहाड़ में सेंदरा की परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं.
सेंदरा की तैयारी को लेकर बैठक करते राकेश हेंब्रम

JamshedpurNews : परसुडीह क्षेत्र के गदड़ा गांव में रविवार को दलमा राजा राकेश हेंब्रम की अध्यक्षता में दलमा सेंदरा की रणनीतियों में विचार-विचार विमर्श किया गया. राकेश हेंब्रम ने बताया कि आदिकाल से आदिवासी समुदाय दलमा पहाड़ में सेंदरा की परंपरा का निर्वहन करते आ रहे हैं. जिसमें पूर्वी सिंहभूम ही नहीं झारखंड, बंगाल, ओडिशा व बिहार से भी सैकड़ों सेंदरा वीर शिकार खेलने के लिए आते हैं. इस बार दलमा में बाघ के रहने तराई गांवों में विचरण करने की जानकारी मिली है. इससे सेंदरा वीरों को विचलित होने की जरूरत नहीं है. बाघ जंगल में रहने वाला प्राणी है. उसका जंगल में रहना कोई नयी बात नहीं है. उनकी संख्या आने वाले दिनों बढ़े और अन्य वन्य जीवों का भी वास स्थल दलमा बने. इससे दलमा की सुंदरता और बढ़ेगी. वन में वन्य जीवों का बढ़ता अच्छा संकेत होता है. उन्होंने कहा कि दलमा बुरू सेंदरा समिति हमेशा घने जंगलों में शिकार खेलने से पूर्व वन देवी-देवताओं का अनुमति मांगेगा. इसके लिए समय आने पर विशेष पूजा की जायेगी. पूजा के दौरान देवी-देवताओं का जैसा संकेत मिलेगा, सेंदरा समिति व सेंदरा वीर उसका अनुसरण करेगा. बैठक में राकेश हेंब्रम, लालसिंह गागराई, धानो मार्डी, भगत मुर्मू, रंजीत, राहुल सरदार,सुशील मुर्मू, सूरज हेंब्रम, साहेब हेंब्रम, राजा सोरेन, शंकर गागराई, संपूर्ण सांवैया, सुकराबारजो समेत काफी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे.

11 अप्रैल को तय होगा पारंपरिक निमंत्रण बनाने की तारीख

आगामी 11 अप्रैल को पुन: विभिन्न गांवों के माझी बाबा, मानकी-मुंडा, परगना व सेंदरा वीरों की एक विशेष बैठक होगी. जिसमें सेंदरा वीरों को पारंपरिक तरीके से खजूर के पत्तों से निमंत्रण पत्र बनाने की तिथि को तय किया जायेगा. इसके एक-दो दिन के अंदर दलमा सेंदरा की तिथि को दिसुआ सेंदरा वीरों के लिए सार्वजनिक किया जायेगा. इस दौरान परगना, मानकी-मुंडा व सेंदरा वीरों ने कई आवश्यक सुझाव भी दिये.

अप्रैल अंत या मई के प्रथम सप्ताह में होगा सेंदरा

अप्रैल अंत या मई के प्रथम सप्ताह में हो सकता है दलमा सेंदरा. दलमा राजा राकेश हेंब्रम ने कोर कमेटी के साथ सेंदरा की तारीख को लेकर मंथन कर सेंदरा की तारीख को तय कर लिया है. लेकिन सेंदरा की तारीख पर दिसुआ सेंदरा वीरों का अंतिम मुहर लगना बाकी है. उम्मीद किया जा रहा है कि आगामी बैठक में सेंदरा की तारीख पर मुहर लगा दिया जायेगा.