हजारीबाग. लोहसिंघना थाना क्षेत्र के शिवपुरी मुहल्ला में योगेश मंडल (पिता टीटू मंडल) ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने उसके शव को मेन रोड पानी टंकी के समीप रख कर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम रखा. पिता टीटू मंडल का कहना था कि योगेश ने तनाव में आकर जहर खाया. उसके जहर खाने की जानकारी होते ही इलाज के लिये शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये. वहां से बेहतर इलाज के लिए आरोग्यम अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां उसकी मौत हो गयी. सदर सीओ आशुतोष, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा के समझाने के बाद परिजनों ने जाम हटाया. टीटू मंडल का कहना था कि उनके छोटे पुत्र मनमन मंडल की हत्या सात अक्तूबर 2023 की सुबह शिवपुरी मुहल्ला में कर दी गयी थी. उस समय ही योगेश मंडल तनाव में चला गया था. तनाव के कारण ही उसने आत्महत्या कर ली. तीन माह पूर्व भी उनके परिवार के साथ मुहल्ले के लोगों ने गाली गलौज व मारपीट की थी. इस संबंध में लोहसिंघना थाना में आवेदन दिया गया था, पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इस बात को लेकर भी योगेश तनाव में रह रहा था.
शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया :
इधर, लोहसिंघना थाना प्रभारी निशांत केरकेट्टा ने मृतक के परिजनों के आरोप को निराधार बताया. कहा कि योगेश कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या की है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से भी इंकार कर दिया. जिस कारण पोस्टमार्टम की कार्रवाई नहीं की गयी. थाना प्रभारी ने कहा कि घटना को लेकर परिजनों ने थाना में भी आवेदन नहीं दिया है.टीटू मंडल का मंझला पुत्र था योगेश :
टीटू मंडल वन विभाग से सेवानिवृत्त पदाधिकारी हैं. इनके तीन पुत्र थे. सात अक्तूबर 2023 को छोटे पुत्र मनमन मंडल की दिनदहाड़े शिवपुरी में हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को जेल भेजा था. जबकि दूसरे पुत्र योगेश मंडल ने सोमवार को जहर खाकर खुदकुशी कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

