17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक ने की आत्महत्या, सदर सीओ पर उकसाने का केस

सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव के ओमप्रकाश सिंह उर्फ संगम सिंह (35) ने मंगलवार सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उनका शव घर से कुछ दूर आम के पेड़ से लटकता मिला है.

चतरा : सदर थाना क्षेत्र के हफुआ गांव के ओमप्रकाश सिंह उर्फ संगम सिंह (35) ने मंगलवार सुबह फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. उनका शव घर से कुछ दूर आम के पेड़ से लटकता मिला है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजन को सौंप दिया. मृतक की पत्नी अनीमा देवी का आरोप है कि सदर सीओ यामुन रविदास ने उसके पति से 10 लाख रुपये लेने के बावजूद जमीन के दस्तावेज नहीं बनाये. इससे तनाव में आकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली. मृतक की पत्नी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर पुलिस ने सीओ के खिलाफ धारा-306 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

थाने में दिये आवेदन में अनीमा देवी ने बताया है कि उसके पति ने जमीन के दस्तावेज बनाने के लिए कई लोगों से पैसे कर्ज लेकर सीओ को दिये थे. लेकिन, सीओ ने काम नहीं किया, जिसकी वजह से पैसे फंस गये. दूसरी तरफ पैसे देनेवाले लोग उसके पति को प्रताड़ित कर रहे थे, जिससे वह हमेशा तनाव में रहता था. अनीमा का दावा है कि आत्महत्या करने के पहले उसका पति ने सोशल मीडिया में सुसाइड नोट लिख छोड़ है, जिसमें उन्होंने बताया है कि काम करने के एवज में सीओ ने उससे मोबाइल और लैपटॉप भी लिया है.

थाना प्रभारी लव कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. सीओ ने आरोपों को सिरे से खारिज कियासदर सीओ यामुन रविदास ने अपने ऊपर लगाये गये सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उन्होंने कहा कि मैंने संगम सिंह से कोई पैसा नहीं लिया है. मोबाइल और लैपटॉप लेने की बात भी बिल्कुल गलत है. बहुत से लोग मेरे पास गलत तरीके से काम कराने के लिए आते हैं, लेकिन जो सही होता है, वही किया जाता है. जिन लोगों का काम नहीं होता, वह तरह-तरह के आरोप लगाते हैं.

Post by : Pritish Sahay

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें