कटकमसांडी. बारीकोला झोझीं गांव में धान झाड़ने के दौरान थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से सनिका मुंडा (35 वर्ष) का दाहिना हाथ कटकर अलग हो गया. कटा हुआ हिस्सा मशीन में ही पिस गया. घटना 15 दिसंबर की रात करीब नौ बजे की बतायी जा रही है. भाजपा कार्यकर्ता अनुज राणा व परिजनों ने घायल सनिका मुंडा को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां सांसद मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी की तत्परता के बाद चिकित्सकों ने इलाज किया. इसके बाद सनिका मुंडा की स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज चल रहा है. ग्रामीणों के अनुसार अभी वह ठीक है. बताया गया कि सनिका मुंडा थ्रेसर मशीन चलाता है. हर दिन की तरह सोमवार को भी दूसरों के खेतों में काम करने के बाद वह देर शाम अपने घर का धान थ्रेसिंग कर रहा था. इसी दौरान मशीन में पुआल फंस गया. जिसे निकालते समय उसका दाहिना हाथ मशीन की चपेट में आ गया. उसके कटे हुए हाथ के हिस्से में धान घुसा हुआ था. जिससे लगातार खून का रिसाव हो रहा था. चिकित्सक और चिकित्साकर्मियों की टीम ने युद्ध स्तर पर काम किया. एक-एक धान के दाने को चुनकर हटाया. साथ ही खून का रिसाव रोका. इलाज के दौरान मुक्तिधाम सेवा संस्थान के सचिव नीरज कुमार भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

