बरकट्ठा. प्रखंड मुख्यालय बरकट्ठा में दूर दराज क्षेत्रों से महिलाओं ने पहुंचकर मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिलने की शिकायत बीडीओ से किया. ग्राम तुइयो निवासी चमेली देवी, ग्राम गोरहर निवासी गीता देवी, ग्राम केन्दुइयाटांड़ निवासी सीता सोरेन समेत दो दर्जन से अधिक महिलाओं ने कहा कि हम लोगों का सब कुछ पेपर सही रहने के बाद भी मंईयां सम्मान योजना की राशि नहीं मिल रही है. प्रखंड विकास पदाधिकारी रोशमा डुंगडुंग ने कहा कि मईयां सम्मान योजना का जो लोग ऑनलाइन कराया हैं, उनका हार्ड कॉपी प्रखंड कार्यालय में जमा नहीं हुआ है. जिसके कारण उनका राशि मिलने में दिक्कत हो रही है. सभी लोग ऑनलाइन करने के बाद हार्ड कॉपी को लाकर जमा करें. प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष प्रदीप मंडल ने बतला कि मईयां सम्मान योजना झारखंड सरकार का महत्वाकांक्षी योजना है. सभी लोगों के खाते में जल्द से जल्द राशि भेजा जा रहा है. जिनकी राशि नहीं आयी है, उनका एक साथ जोड़कर चार महीने का दस हजार रुपये सरहुल, रामनवमी और ईद तक सभी राशि भेजा जायेगा. झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष कुदुस अंसारी ने कहा कि मईयां सम्मान योजना का लाभ जिनको अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है, वह प्रखंड कार्यालय में संपर्क कर समस्या का समाधान करा लें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है