हजारीबाग : विभावि स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में वेबिनार का आयोजन हुआ. इसका विषय भारत में अंग्रेजी पढ़ाने में आनेवाली समस्या एवं समाधान था. कार्यक्रम का शुभारंभ विभागाध्यक्ष एवं वेबिनार के चैयरमैंन डॉ रिजवान अहमद ने विषय प्रवेश के साथ किया. कुलपति डॉ मुकुल नारायण देव ने कहा कि वेबिनार से कॉलेजों एवं विश्वविद्यालयों में अंग्रेजी पढ़ानेवाले शिक्षक लाभान्वित होंगे.
उन्होंने इस विषय के चयन के लिए आयोजकों को बधाई दी. कहा कि अंग्रेजी पढ़ानेवालों के लिए यह समस्या हमेशा रहती है कि भारत जैसे बहुभाषीय देश में अंग्रेजी की पढ़ाई कैसे हो. हैदराबाद से आये मुख्य वक्ता डॉ मोहन राज ने अंग्रेजी पढ़ाने में आनेवाली समस्याओं पर प्रकाश डाला.
व्याकरण एवं उसके उपयोग पर चर्चा की. प्रो राजेश शर्मा, पंजाबी विवि पटियाला, प्रो श्यामल दास ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. संचालन आयोजन सचिव डॉ गंगानंद सिंह ने किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ नीरज डांग ने किया.
Post by : Pritish Sahay