26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग के पगमिल क्षेत्र की मुख्य सड़क की स्थिति बदहाल, कई जगहों पर बन चुके हैं गढ्ढे

नगर निगम क्षेत्र वार्ड दो एवं 21 इंदरपुरी से पेलावल बड़ी संख्या में आबादी बसा है. यह कटकमसांडी प्रखंड को जोड़ने वाला हजारीबाग-चतरा का मुख्य मार्ग है.

हजारीबाग: नगर निगम क्षेत्र वार्ड दो एवं 21 इंदरपुरी से पेलावल बड़ी संख्या में आबादी बसा है. यह कटकमसांडी प्रखंड को जोड़ने वाला हजारीबाग-चतरा का मुख्य मार्ग है. इसमें पगमिल हाशमियां कॉलोनी बीच सड़क पर जमा पानी इसमें बने दर्जनों गड्ढे में प्रतिदिन लोग गिरकर घायल हो रहे हैं. इसे देखने वाला कोई नहीं है. जिला प्रशासन एवं नगर निगम अधिकारियों से शिकायत कर थक-हार चुके मोहल्लेवासी अब चुपचाप होकर बेबस की तरह सड़क पर आये दिन हो रही दुर्घटना एवं इसमें घायल लोगों के प्रति अफसोस (संवेदना) जताने में लगे हैं.

क्या है मामला :

पथ निर्माण विभाग की ओर से करोड़ों खर्च कर एनएच-100 सड़क के दोनों किनारे लंबी दूरी तक नाली बनाया गया है. इसके निर्माण कार्य में गड़बड़ी के कारण बरसात का पानी नाली से निकले के बजाय मुख्य सड़क पर बहता है. कुछ लोग नाली एवं सेप्टिक टंकी का गंदा व बदबूदार पानी बीच सड़क पर निकाल दिया है. वहीं लगातार मानसून से सड़क पर पानी कम नहीं हो रहा है.

इससे पगमिल हाशमियां कॉलोनी स्थित बीच सड़क पर महीनों से पानी जमा है. इसमें दर्जनों गड्ढे बने हैं. सड़क पार करते समय जमा पानी में गड्ढे का समझ नहीं होने से प्रतिदिन साइकिल, मोटरसाइकिल, स्कूटी सवार कई लोग चोटिल हो रहे हैं. स्कूली छात्रा, युवा, यात्री, मजदूर अन्य राहगीर गिरकर घायल हुए हैं. पानी का छींटा से लोग गंदा हो रहे हैं. चार पहिया वाहन के लोग भी गिरकर चोटिल हुए हैं.

सूखे पेड़ दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण : 

इंद्रपुरी से पेलावल तक सड़क के दोनों किनारे कई जगहों पर सूखे पेड़ घटना को आमंत्रण दे रहा है. इस और जिला प्रशासन एवं नगर निगम को गंभीर होने की आवश्यकता है. समय पर पेड़ की टहनियों की साफ-सफाई कर किसी बड़ी अनहोनी घटना से लोगों को बचाया जा सकता है. सूखे पेड़ की टहनियां समय-समय पर गिरते रहता है. इससे कई लोग चोटिल हो चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें