15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

..छड़वा डैम में क्षमता से भी ज्यादा पानी, टूटने की आशंका, खोला गया फाटक

जिले में रिकॉर्ड बारिश हो रही है. जून में सामान्य वर्षा से 140.7 मिलीलीटर ज्यादा बारिश हुई है

गर्मी के समय छड़वा डैम में पानी 15 से 16 फीट तक चला गया था .इसके कारण पानी की राशनिंग कर दी गयी थी . जून में सामान्य वर्षा से 140.7 मिलीलीटर ज्यादा बारिश हुई है अगस्त में भी 22 अगस्त तक 345 मिली लीटर बारिश हो चुकी है. 22 हैज 14 में लबालब पानी से भरा छडवा डैम 22 हैज 15 में डैम का फाटक खोलने से तेज बहाव कटकमसांडी. जिले में रिकॉर्ड बारिश हो रही है. जून में सामान्य वर्षा से 140.7 मिलीलीटर ज्यादा बारिश हुई है. जबकि जून माह में सामान्य वर्षा 194 मिलीलीटर होनी है, लेकिन इस वर्ष जून में 334.7 मिली लीटर बारिश हुई है. वहीं जुलाई में सामान्य वर्षा 132 मिली लीटर है, जबकि जुलाई में 351.1 मिली लीटर बारिश हो चुकी है. वहीं अगस्त में भी 22 अगस्त तक 345 मिली लीटर बारिश हो चुकी है. लगातार हो रही बारिश से छड़वा डैम का जलस्तर काफी बढ़ गया है .डैम के बांध को बचाने के लिए उसका फाटक खोल दिया गया है, ताकि पानी ओवरफ्लो होकर नहीं बहे और बांध को किसी प्रकार का नुकसान न हो. लोगों का कहना है कि डैम के पुल के पास पानी मापने वाला मीटर से भी ज्यादा पानी जमा हो गया है. 31 मीटर डैम का अंतिम मापी है लेकिन पानी उससे भी ज्यादा हो गया है. पुल के पास पानी सड़क के नजदीक पहुंच चुका है .छड़वा डैम से हजारीबाग शहर वासियों के साथ साथ गदोखर और कंचनपुर पंचायत वासियों को भी पानी की आपूर्ति की जा रही है . गर्मी के समय छड़वा डैम में पानी 15 से 16 फीट तक चला गया था .इसके कारण पानी की राशनिंग कर दी गयी थी .शहर के लोगों को एक वक्त पानी दिया जा रहा था .वहीं कंचनपुर और गदोखर पंचायत में पानी के अभाव में कई दिनों तक पानी आपूर्ति बाधित रहा . लेकिन फिलहाल छड़वा डैम में 30 फीट पानी है लबालब भर गया है. जबकि डैम में जल संग्रहण की क्षमता 31 फीट है. 25 फीट पानी भर जाने के बाद विभाग डैम को सुरक्षित रखने के लिए बांध का फाटक खोल देते हैं. डैम के फाटक खोले जाने से पानी का बहाव हो रहा है .इस बाबत अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर एच् एमसी हजारीबाग के अरुण बाउरी ने कहा कि लगातार बारिश होने से छड़वा डैम में अभी वर्तमान 31 फीट से भी ज्यादा पानी है .डैम में पानी संग्रहण की क्षमता 31 फीट है . लेकिन 25 फीट के बाद बांध टूटने का डर रहता है . यही कारण है कि अभी डैम का फाटक खोल दिया गया है . ताकि डैम का बांध सुरक्षित रहे .

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel