20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गांवों में घूम रहे हाथी से ग्रामीण दहशत में

कई किसानों के खेत व बारी में लगी फसल रौंदी

दारू. झुंड से बिछड़े हाथी के गांव में घूमने से ग्रामीण दहशत में हैं. पिछले एक माह से यह हाथी प्रखंड के गांवों में रात में आ धमकता है, जिससे लोग भयभीत हैं. नौ अगस्त की रात हाथी इरगा, चिरुआ होते हुए सु्ल्तानी भंडरवार पिपचो जंगल की ओर चला गया. इस दौरान इरगा में रामदीप कुशवाहा और चिरूआ में लेमनग्रास के प्रोसेसिंग प्लांट के मुख्य गेट को तोड़ दिया. वहीं कई किसानों के खेत व बारी में लगी फसल रौंद दी. रात होते ही गांव में हाथी के प्रवेश करने से लोग परेशान हैं. इस हाथी को उसके समूह तक पहुंचाने व खदेड़ने में वन विभाग अबतक विफल रहा है.

दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष बने संजय साव

बड़कागांव. प्रखंड के नापोखुर्द तक्षशिला स्कूल के प्रांगण में दुर्गापूजा मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई. अध्यक्षता दिनेश प्रसाद ने की. संचालन पारस प्रसाद ने किया. बैठक में इस वर्ष भी दुर्गापूजा धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की भी बात कही गयी. पूजा संचालन के लिए कमेटी का गठन किया गया. इसमें अध्यक्ष संजय साव, उपाध्यक्ष महेश साव, सचिव सनी गुप्ता, उपसचिव विकास साहू, कोषाध्यक्ष संतोष कुमार, संयोजक पूर्व मुखिया प्रतिनिधि चंद्रिका कुमार साहू, संगठन मंत्री दिनेश प्रसाद, रक्षा मंत्री पंसस गणेश साव, संरक्षक प्रसाद गुप्ता, देखभाल मंत्री लालधारी साहू, मनोरंजन मंत्री कुंज बिहारी साव बनाये गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel