बरही. बांग्लादेश में दीपू चंद्र दास व अमृत मंडल की पीट-पीट कर निर्मम हत्या व हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने शुक्रवार को बरही में आक्रोश मार्च निकाला. मार्च में शामिल कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर दमन बंद करो व बांग्लादेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाये. हजारीबाग रोड, गया रोड, पटना रोड व धनबाद रोड में विरोध मार्च के बाद सभी बरही चौक पर जमा हुए व बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस का पुतला दहन किया. कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप जिला सहमंत्री गुरुदेव गुप्ता, प्रखंड अध्यक्ष नंदकिशोर कुमार, कैलाश ठाकुर, प्रदीप चंद्रवंशी, निरंजन केसरी, नितेश कुमार, चंदन केसरी, प्रकाश प्रजापति, मोती सिंह, उदय केसरी, प्रदीप कुशवाहा, मनोज सिंह, मुन्ना सोनी, राहुल केशरी, संतोष सिंह, बजरंगी केसरी, परमेश्वर प्रसाद, बीरेंद्र साव, नितेश कुमार, अनिल शर्मा शामिल थे.
बड़कागांव में जनाक्रोश रैली
बड़कागांव. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार एवं दीपू दास की हत्या के विरोध में विश्व हिंदू परिषद के तत्वावधान में बड़कागांव में जनाक्रोश रैली निकाली गयी. रैली बड़कागांव थाना के पास मां अंबे दुर्गा मंदिर प्रांगण से निकली, जो मुख्य चौक, डेली मार्केट तक गयी. इस दौरान बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख यूनुस खान का पुतला दहन किया गया. हिंदुओं पर अत्याचार बंद करो, बांग्लादेश होश में आओ, नारे लगाये गये. रैली में मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार, पंसस उपेंद्र कुशवाहा, रंजीत चौबे, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष शिवशंकर उर्फ शिबू मेहता, पूर्वी क्षेत्र मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, दामोदर प्रसाद मेहता, पिंटू गुप्ता, इंग्लेश सोनी, प्रमोद कुमार सोनी, रामचरित्र प्रसाद, दिनेश कुमार, राजेश यादव आदि शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

