21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो ट्रैफिक जवानों के साथ कार सवारों ने की मारपीट

गलत दिशा में वाहन चलाने से रोकने पर मारपीट, दोनों जवान घायल

हजारीबाग. शहर में ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का हौसला बढ़ता जा रहा है. नियमों का पालन कराने में लगे ट्रैफिक जवानों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आ रही हैं. शनिवार की शाम पंच मंदिर चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे दो ट्रैफिक जवानों के साथ कार में सवार चार लोगों ने मारपीट की, जिसमें दोनों जवान सुभाष पूर्ति और राजकुमार मुर्मू घायल हो गये. बताया गया कि ट्रैफिक जवानों की गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने कार में सवार लोगों को गलत दिशा में वाहन चलाने से रोकने की कोशिश की थी. ट्रैफिक जवानों की इस कार्रवाई से नाराज होकर कार में सवार चारों लोगों ने उनके साथ मारपीट की और मौके से फरार हो गये. घटना के बाद दोनों घायल जवान सदर थाना पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने कार का नंबर और तस्वीर भी सदर पुलिस को उपलब्ध करायी. सूचना मिलते ही सदर पुलिस हरकत में आयी और कार को पकड़ने के लिए छापेमारी शुरू कर दी. ट्रैफिक प्रभारी डीएसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रैफिक में तैनात जवानों के साथ मारपीट की जानकारी मिली है. दोषी वाहन सवारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. वहीं ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप प्रसाद ने बताया कि पंच मंदिर चौक पर हुई घटना में शामिल कार सवारों की तलाश की जा रही है. कार के नंबर के आधार पर खोजबीन की जा रही है. चारों आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel