बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र में हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. रविवार 28 सितंबर की रात को हुई हादसे में ग्राम मासीपीड़ी निवासी सुनील कुमार प्रसाद (30 वर्ष, पिता दिलीप प्रसाद) तथा पायल कुमारी (15 वर्ष, पिता रोहित मंडल) घायल हो गयी. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. ह.. शांति व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण चौैपारण. दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों ने विभिन्न पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. जहां पूजा समिति के अध्यक्षों एवं पदाधिकारियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया. निरीक्षण में डीसी शशि प्रकाश सिंह, एसपी अंजनी अंजन, एसडीओ जोहन टुडू,डीएसपी अजीत कुमार विमल,सर्किल इंस्पेक्टर चंद्रशेखर कुमार,सीओ संजय यादव,थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी सहित पुलिस बल मौजूद थे.अधिकारियों ने चौपारण बाजार,बसरिया, दैहर,पाण्डेयबारा, सिंघरांवा,रामपुर, हथिन्दर,बहेरा,मानगढ़ पूजा पंडालों का निरीक्षण किया.एवं पूजा समिति के अध्यक्षो से मिलकर विधि व्यवस्था की जानकारी ली. विद्युत वायरिंग,अग्निशमन की स्थिति और भीड़ नियंत्रण की तैयारी की जांच किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

