बरकट्ठा. थाना क्षेत्र के जीटी रोड़ पर हुई अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो लोग घायल हो गये. पहली सड़क दुर्घटना में ग्राम मासीपीढ़ी निवासी प्रांजल कुमार पांच वर्ष तथा 13 अक्टूबर की रात ग्राम छपरा बिहार निवासी अमरेंद्र सिंह 40 वर्ष घायल हो गये. घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. चिकित्सक ने प्रांजल कुमार को बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया. हाइवा की चपेट में आने से एक युवक घायल केरेडारी. थाना क्षेत्र के भदईखाप स्थित लबनिया मोड़ में हाइवा की चपेट में आने से एक युवक घायल हो गया. घायल युवक पुरनी पेटो गांव के संतोष रजक है. जिसे हाथ, पैर एवं शरीर में चोटें आयी है. उक्त युवक बाइक से टंडवा से आ रहा था. उसी क्रम में घटना घटी. ग्रामीणों के सहयोग से समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में प्राथमिक उपचार कराया गया. बाद में चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

