12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुकान में घुसा ट्रक, हताहत नहीं

दुकान में कोई नहीं था, बड़ा हादसा टला

बरही. गया रोड में रविवार को सरिया लदा ट्रक (डब्लूबी57डी-0092) अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खाली दुकान में घुस गया. इससे दुकान पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना के समय दुकान में कोई नहीं था. दुकान राजू चंद्रवंशी की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क खराब होने के कारण यह दुर्घटना हुई. ओल्ड जीटी रोड में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं.

ट्रक से टकराया पिकअप वाहन, चालक गंभीर

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम कोनहराखुर्द के समीप जीटी रोड पर दो वाहनों की भिड़ंत में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना 28 जून की रात की है. पिकअप गाड़ी (जेएच 02 बीएल 4363) ने एलपीजी सिलेंडर लदे ट्रक (बीआर01जीएल-4208) में टक्कर मार दी. जिससे पिकअप वाहन के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गये. हादसे में पिकअप गाड़ी का चालक ग्राम बरवाअड्डा धनबाद निवासी सुखदेव हेंब्रम (32 वर्ष, पिता रामेश्वर हेंब्रम) गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया है.

मवेशी को बचाने में बाइक सवार गिरा, रेफर

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम महावर मोड़ के समीप सड़क हादसे में लेखराज प्रसाद (29 वर्ष, पिता चंद्रमणि प्रसाद) गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना रविवार की शाम की है. लेखराज जीटी रोड पर मवेशी को बचाने के क्रम में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से गिर गया. वह ग्राम कलहाबाद का रहने वाला है. उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel