34.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Jharkhand Transfer-Posting News: हजारीबाग में 63 दारोगा समेत 138 ASI का हुआ तबादला, यहां पढ़ें पूरी लिस्ट

हजारीबाग एसपी ने बड़े तादाद में पुलिस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है. इसके तहत 63 दारोगा समेत 138 एएसआई का तबादला किया है. एसपी के मुताबिक, जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह तबादला हुआ है.

हजारीबाग, शंकर प्रसाद : हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे ने जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर तत्काल प्रभाव से बड़े पैमाने पर पदाधिकारियों का तबादला किया है. इसके तहत 63 दारोगा समेत 138 सहायक अवर निरीक्षक की ट्रांसफर-पोस्टिंग हुई है. एसपी ने आदेश दिया है कि अनुसंधान के लिए लंबित मामलों का प्रभाव तत्काल सौंपते हुए 24 जनवरी, 2023 तक अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें.

63 दारोगा की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

एसपी ने एक साथ 63 दारोगा को बदल दिया है. इसके तहत सदर थाना में पदस्थापित महिला पुलिस अवर निरीक्षक पूर्णिमा कुमारी को कटकमदाग, नसीम अंसारी को विष्णुगढ़, रितेश कुमार राव को बड़कागांव, कोर्रा थाना से सुदीप कुमार पांडे को गिद्दी, रितेश कुमार को केरेडारी, प्रदीप कुमार को बड़कागांव, प्रवीण कुमार को विष्णुगढ़, लोहसिहना थाना से किशोर कुमार दास को बरही, अनिल कुमार रजक को मुफस्सिल, नवीन किशोर पांडे को केरेडारी, पेलावल ओपी से मनोज राणा को ईचाक, बड़ा बाजार ओपी से प्रदीप कुमार महतो को बड़कागांव, ईचाक थाना से राधेश्याम कुमार को बड़ा बाजार ओपी, आदित्य कुमार वन को कटकमदाग, बबलू कुमार को बिष्णुगढ़, विनायक कुमार पांडे को सदर, संध्या रानी तिग्गा को बड़कागांव, अभय कुमार को कटकमदाग, अमर कुमार को कटकमसांडी.

इन पुलिस अधिकारियों का हुआ तबादला

इसके अलावा मुफस्सिल थाना से आकाश कुमार को चौपारण, दिलीप कुमार को बरकट्ठा, सुमन मिज को कटकमदाग, बरकट्ठा थाना से नरेंद्र कुमार को लोहसिहना, टीनू कुमार को इचाक, रामसिंह गगराई को पेलावल ओपी, प्रमोद कुमार महतो को कोर्रा, कटकमदाग थाना से दीपक कुमार को ईचाक, बड़कागांव थाना से शैलेंद्र कुमार को बरही, अशोक कुमार को लोहसिहना, अजीत कुमार 2 को मुफस्सिल, प्रेम कुमार बैठा को सदर थाना, वीरेंद्र उराँव को दारु थाना, बरही थाना से दिनेश कुमार को कटकमदाग, ओम प्रकाश शाह को कर्रा, मनीषा टोप्पो को सदर, आदित्य कुमार 2 को बरही से बड़ा बाजार, विकास कुमार को कोर्रा थाना, चौपारण थाना से अमित कुमार 1 को कोर्रा, जय कुमार को कटकमदागस अरविंद हेरेंज को इचाक, उपेंद्र रविदास को विष्णुगढ़, केरेडारी थाना से अमित खाखा को बरही मिरजा उरांव को को ईचाक, गरन्द मुर्मू को चौपारण, बिष्णुगढ़ थाना से बीरबल करमाली को मुफस्सिल, संत देव कुमार को चौपारण, प्रशांत कुमार मिश्र को बड़कागांव, हिमांशु शेखर सिंह को बरही, कटकमदाग थाना से राजेश कुमार महतो को पदमा ओपी, अजीत कुमार वन को विष्णुगढ़, सुनील कुमार को लोहसिहना, गिद्दी थाना से अरविंद कुमार रविदास को लोहसिहना, कटकमसांडी थाना के गौतम कुमार को गिददी, टाटीझरिया से अरविंद साहू को चौपारण, पदमा ओपी से लालू प्रसाद को टाटीझरिया, दारू से अशोक टोप्पो को बरकट्ठा थाना, अजीत कुमार तीन को सीसीआर से कोर्रा, विपिन कुमार यादव को साइबर सेल से बरही, अरुण कुमार रवानी को चौपारण, पुलिस लाइन से नायल गोडविन केरकेट्टा को कटकमदाग, रामाशीष यादव को बड़कागांव, सुजीत होरों को केरेडारी और अलीशा कुमारी वन को इचाक थाना में तबादला किया गया है.

Also Read: Jharkhand News: रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव का बज गया बिगुल, 27 फरवरी को वोटिंग और दो मार्च को है काउंटिंग

138 सहायक अवर निरीक्षक का भी हुआ तबादला

सदर थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक नवल किशोर सिंह को केरेडारी थाना, गोपाल कृष्ण सिंह को टाटीझरिया, मनोज कुमार सिंह वन को डाड़ीकला ओपी, संजय कुमार तीन को चूरचू थाना, संजय कुमार चार को बड़कागांव, अविनाश सिंह को पदमा थाना, हरेंद्र कुमार पाठक को केरेडारी, बैजनाथ प्रसाद मेहता को चरही थाना मे तबादला कर दिया गया है। बड़ा बाजार ओपी में पदस्थापित उपेंद्र कुमार सिन्हा को दारू, निर्भय कुमार सिंह को विष्णुगढ़, रामनाथ सिंह को टाटीझरिया, सहदुल हक को सदर कोर्ट, मो नेहालउद्दीन को बरकट्ठा थाना तबादला किया गया है। लोहसिहना थाना से एएसआई अजीजुल हक को इचाक, बुधवा उराँव को आंगो ओपी,प्रेम पीटर बाखला को बरही, रामनिवास सिंह 2 को बड़कागांव, मनोज कुमार चार को विष्णुगढ़, अजीज अंसारी को चलकुशा, कोर्रा थाना से जेठा हेंब्रम को चौपारण, दिनेश कुमार पांडे को बिष्णुगढ़, सदिउ पूर्ति को इचाक.

इन एएसआई अधिकारी का भी हुआ ट्रांसफर

संजीव कुमार पांडे को दारू, लक्ष्मण सिंह को कटकमसांडी, प्रमोद तिवारी को सीसीआर मे तबादला किया गया है। पेलावल ओपी से मो अलाउद्दीन को सदर थाना, अजय कुमार एक को पुलिस लाइन, मोहनलाल सोय को सदर कोर्ट, मुफस्सिल थाना से लाल बहादुर सिंह को इचाक, सिद्धेश्वर पंडित को केरेडारी, सत्येंद्र कुमार भट्ट को गिद्दी, सिकंदर कुमार सिंह को कटकमसांडी और गोविंद प्रसाद यादव को कटकमदाग थाना,  बबन कुमार सिंह को पदमा, मनोज कुमार आर्य को बिष्णुगढ़, इचाक थाना से कृष्ण कुमार पांडे को सदर थाना, संजय यादव को मुफस्सिल,  अनिल राम को बड़ा बाजार ओपी, साकेश कुमार सिंह बड़ा बाजार ओपी, इचाक थाना से आच्छो कुमार  राम को पेलावल ओपी, प्रदीप चंद्र निराला को मुफस्सिल थाना, मो शईम को लोहसिहना थाना, बरही थाना से नवीन कुमार पांडे को लोहसिहना, अरविंद कुमार मिश्र को उरीमारी ओपी, ओमप्रकाश को लोहसिहना, देवेंद्र कुमार सिन्हा को कटकमसांडी थाना, बुधराय हेंब्रम को कटकमदाग थाना, बरही महिला थाना के पूरनी कुजुर को महिला थाना सदर, चौपारण थाना में पदस्थापित अजय कुमार मिश्रा को लोहसिहना थाना, अनिल कुमार सिंह को केरेडारी, बरकट्ठा थाना से सरजू पासवान को बड़ा बाजार ओपी, तरुण कुमार महतो को चुरचू थाना, रमेश सिंह को पेलावल ओपी, गोरहर थाना से मनोज कुमार निराला को लोहसिहना.

बड़ा बाजार ओपी गये रवींद्र कुमार

रवींद्र कुमार को बड़ा बाजार ओपी, बाबूधन मरांडी को कोर्रा थाना, बड़कागांव थाना से सनातन मुर्मू को इचाक, शिवकुमार राम को सीसीआर,रुस्तम अली को बिष्णुगढ़, नारायण प्रसाद को विष्णुगढ़, बाबूलाल चातर को सदर थाना, शिवजी सिंह को कोर्रा थाना, डालीकला ओपी से रमेश कुमार 2 को पीएचएल, खगेंद्र चंद्र महतो को लोसिहना,  केरेडारी थाना से रामदास राम को पेलावल ओपी, कुलेश्वर प्रसाद महतो को मुफस्सिल, नर्वदेश्वर सिंह को सदर थाना, बेलतु पिकेट केरेडारी से पंचू किस्कु को बरही, शाहजहां खान को बरही, अमिताभ टूडू को बरकट्ठा, जूलियस मरांडी को बरकट्ठा, राजमणि सिंह को सदर थाना, कटकमसांडी थाना से दीपक रोशन लकड़ा को बड़कागांव, दीपक कुमार पाल को गोरहर, सूरज कुमार मोदी को कोर्रा, सुरेश्वर सिंह को मुफस्सिल, हिटलर कुमार को यातायात, धर्मेंद्र कुमार को उरीमारी, गिद्दी थाना से सपन कुमार राय को मुफस्सिल, देवव्रत त्रिपाठी को दारू,उरीमारी ओपी से कृष्ण कुमार दुबे को पेलावल ओपी,  चरही से मंगरा मुंडा को डाड़ी कला ओपी, रंजन कुमार को सदर थाना, आंगो ओपी से भावेश प्रसाद सिंह को कटकमदाग, चुरचु थाना से जगदीश चंद्र प्रधान को चौपारण, सुबोध कुमार को कटकमदाग, यातायात थाना से कुंदन लोहरा को पदमा ओपी, संजीत कुमार रजक को इचाक, सिद्धार्थ शंकर टोप्पो को चरही,  बसंत भगत को बड़कागांव थाना, संजय कुमार किस्कु को गोरहर थाना, सीसीआर से पार्वती देवी को बरही महिला थाना, रामप्रवेश राय को टाटीझरिया, अरुण कुमार हेंब्रम को बरही, रमाकांत सिंह को मुफस्सिल, जीवन किशोर लाकड़ा को कटकमदाग, लाल चंद्र साहू को चौपारण, पदमा ओपी से मनोज कुमार 2 को चौपारण, बिष्णुगढ़ थाना से खीस्त पाल मुंडू को यातायात, संत कुमार पाठक को मुफस्सिल, अवधेश दुबे को कटकमसांडी, शशिकांत प्रेमा  तिर्की र को यातायात, कटकमदाग थाना से नागेंद्र कुमार मिश्रा को सीसीआर, हादी खान को बड़कागांव, कन्हैया राम को चलकुशा, अरविंद यादव को चलकुशा, चमेली राम को केरेडारी, साकेत बिहारी को यातायात, चंद्रदेव चौधरी को चलकुशा, दारू थाना से संजय कुमार पांच को बरही, देवनंदन प्रसाद को बड़ा बाजार ओपी, भांजू एक्का को केरेडारी, नवीन शर्मा को कोर्रा, टाटीझरिया थाना से अनिल कोगांरी को सदर, भुवनेश्वर मोची को केरेडारी,ब्रह्मदेव यादव को बड़कागांव, विजय सिंह को लोहसिहना, चलकुशा थाना से प्रदीप कुमार को कटकमदाग, जीतमोहन महतो को चरही, एससी एसटी थाना से सुखराम भगत को यातायात, महिला थाना सदर से पंचम मरांडी को चौपारण, सीसीआर पब्लिक हेल्प लाइन शाखा से संजय हंसदा को चौपारण, सुखदेव कश्यप को चौपारण, एसटीएफ कार्यालय से चंद्रावती देवी को महिला सदर, घनश्याम भगत को दारु, विशेष कोर्ट हजारीबाग से रमाशंकर प्रसाद को बरही, सदर सेशन कोर्ट के अखिलेश कुमार सिंह को सदर यातायात थाना, प्रभारी कोर्ट मालखाना खाना से सुरेश गुड्डू को इचाक, रजत इंदवार हेंदेंगिर पिकेट से सदर थाना, पुलिस लाइन से नेलशन बाडा को सीसीआर, काशीनाथ सिंह यादव को  लोहसिहना, राजाराम हंसदा को बरही, अशोक कुमार सिंह को बरकट्ठा, जाहिर हुसैन को पेलावल ओपी और मृत्युंजय ठाकुर को सीसीआर में पदस्थापित किया गया है.

Also Read: Prabhat Khabar Special: डेढ़ साल पहले IED ब्लास्ट में हुई थी किसान रामदेव की मौत, अब इस हाल में जी रहा परिवार

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें