21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइएआरआइ गौरिया करमा में प्रशिक्षण शिविर शुरू

17 किसान भाग ले रहे हैं

बरही. आइसीएआर के भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान गौरियाकरमा में सोमवार को विश्व मृदा दिवस मनाया गया. इस क्रम में टिकाऊ कृषि एवं स्वस्थ मृदा हेतु प्राकृतिक खेती विषय पर पांच दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का उदघाटन संस्थान के कैंपस निदेशक एवं प्रधान वैज्ञानिक डॉ एसके महंता, डॉ विशाल नाथ, प्रधान वैज्ञानिक प्रशिक्षण संयोजक डॉ मनोज चौधरी, डॉ मुकेश कुमार तिवारी, डॉ प्रभात कुमार गुरु, डॉ निर्मल ने किया. प्रशिक्षण कार्यक्रम को एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एजेंसी (आत्मा), बांका बिहार प्रायोजित कर रहा है. शिविर में बिहार से सहायक तकनीकी प्रबंधक रंजन कुमार समेत 17 किसान भाग ले रहे हैं. आइएआरआइ के डॉ मनोज चौधरी ने प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के पांच दिनों की कार्यसूची से अवगत कराया.

डॉ दिनेश्वर महतो को ज्योतिष महारथी की उपाधि

बरकट्ठा. राजकीय प्राथमिक विद्यालय परबत्ता के प्राचार्य डॉ दिनेश्वर महतो को ज्योतिष महारथी उपाधि से नवाजा गया है. उन्होंने बताया कि 12 से 14 दिसंबर तक देवघर में आयोजित चतुर्दश ज्योतिष सम्मेलन आयोजित किया गया था. जहां उन्हें यह उपाधि से सम्मानित किया गया. इस सम्मेलन में झारखंड, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ज्योतिषी सम्मिलित हुए थे. आयोजन पूर्वांचल ज्योतिष संस्थान रांची के तत्वावधान में किया गया था. आयोजन में ज्योतिर्विद डॉ जे जाह्नवी, आचार्य शशिकांत मिश्रा, आचार्य रविंद्र भारद्वाज, डॉ वीके बिनोवा, विजय आनंद, केशव कुमार पाठक, मनदीप शास्त्री, न्यायविद अमित कुमार पांडेय समेत अन्य लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel