15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मारपीट मामले के तीन आरोपियों को जेल

घायल महिला का अस्पताल में चल रहा है इलाज

हजारीबाग. नाजायज मजमा लगाकर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सखिया गांव की एक महिला के साथ मारपीट करने के मामले के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. आरोपियों में बोकारो जिला के आइएल थाना क्षेत्र के लटकुटा गांव के करण कुमार पासवान, दीपक पासवान और दामोदर पासवान शामिल हैं. मामले में महिला संगीता देवी (पति रामलखन राम) ने मुफ्फसिल थाना में मामला दर्ज कराया था. महिला के अनुसार नौ जुलाई को पारिवारिक विवाद में बोकारो से हजारीबाग के सखिया गांव पहुंचकर आरोपियों ने नाजायज मजमा लगाया. इसके बाद घर में घुसकर उसे व उसके पुत्र के साथ बेरहमी से मारपीट की. घायल संगीता देवी का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है. जहां उसने पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया.

करंट की चपेट में आने से मवेशी की मौत

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम मेरमगड्डा निवासी चेतलाल रविदास के गाय की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. गाय शुक्रवार को खेत में चर रही थी. मुखिया मुन्नी देवी ने बताया कि बीते एक साल से बिजली विभाग के अधिकारियों को झूल रहे तार के विषय में जानकारी दी जा रही है. साथ ही वीडियो बनाकर भी विभाग को भेजा गया, लेकिन किसी की नींद नहीं खुली. मवेशी के मौत की जवाबदेही विद्युत विभाग की है. उन्होंने बिजली विभाग से मुआवजे की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel