होली खेले रघुबीरा अवध में, रंग बरसे गीतों पर सदस्यों ने की मस्ती हजारीबाग. रामनवमी संरक्षण समिति हजारीबाग ने बुधवार को मालवीय मार्ग स्थित बड़ा अखाड़ा में होली मिलन का आयोजन किया. अध्यक्षता रामनवमी संरक्षण समिति के अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने की. समारोह में होली खेले रघुबीरा अवध में, रंग बरसे जैसे गीतों पर सदस्यों ने जम कर मस्ती की. एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर होली की शुभकामनाएं दी. वहीं लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया. अध्यक्ष प्रशांत कुमार प्रधान ने कहा कि होली का त्योहार आपसी प्रेम का प्रतीक है. इसे भाईचारे के साथ मनायें. मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष निशांत प्रधान, महंत विजयानंद दास, राजकुमार यादव, पिंटू सिन्हा, राकेश सिन्हा, संजू सिंह, पिंटू पहलवान, भगत कुमार, पवन गुप्ता, कुशल सिन्हा, धर्मेंद्र शुक्ला, राजेश पहलवान, अमरेश सिंह, अनमोल साव, सूरज प्रकाश, ओम प्रकाश गोप, राजेश गोप, बीरू सिंह, अजय दास, शशांक शेखर, संदीप सौरभ, आशीष कुमार सिन्हा, बबलू गोप, सन्नी सिंह, मोहित प्रधान सहित समिति के कई सदस्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है