कटकमसांडी. प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से नाम हटने से क्षुब्ध लुपुंग गांव निवासी लाभुक विकास कुमार मेहता ने मंगलवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंचकर आत्मदाह का प्रयास किया, जिसे बीडीओ पूजा कुमारी ने रोक दिया. विकास मेहता (पीएमजेएवाइ नंबर जेएच 149945667) ने बताया कि योजना की पात्रता के सभी मानदंडों पर खरा उतरने के बावजूद प्रखंड कोऑर्डिनेटर, पंचायत सचिव और अन्य कर्मियों ने बिना कारण उनका नाम सूची से हटा दिया. शिकायत करने पर भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. घटना की जानकारी पर भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह, पूर्व विधायक प्रतिनिधि किशोरी राणा, पूर्वी व पश्चिमी मंडल अध्यक्ष सहित कई कार्यकर्ता मुख्यालय पहुंचे और बीडीओ से मामले का समाधान करने की मांग की. बीडीओ ने पंचायत सचिव से जानकारी लेकर विभागीय नियमों के तहत लाभुक को आवास उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. भाजपा नेताओं ने चेतावनी दी कि पात्र लाभुकों के साथ अन्याय हुआ, तो आंदोलन होगा. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्तमान में पीएम आवास योजना के जियो टैग में स्वयंसेवक और पंचायत सचिव लाभुकों से वसूली कर रहे हैं. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

