8हैज50में- हेठली बोदरा सड़क में धान रोपते ग्रामीण विष्णुगढ़. प्रखंड के अलपिटो पंचायत के हेठली बोदरा गांव के ग्रामीणों ने बदहाल सड़क पर आक्रोश व्यक्त किया. ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपनी कर न केवल सड़क की जर्जर स्थिति पर नाराजगी प्रकट की, बल्कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता पर भी सवाल उठाये. इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि विष्णुगढ़ मेन रोड से अलपीटो होते हुए हेठली बोदरा तक लगभग दो किमी लंबी सड़क के उपर से होकर नहर गुजरती है. बारिश के इस मौसम में सड़क की स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि चार पहिया वाहन और दो पहिया वाहनों से चलना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. बता दें कि यह सड़क दो विधानसभा क्षेत्रों मांडू एवं बगोदर तथा दो लोकसभा क्षेत्रों हजारीबाग और कोडरमा की सीमा में बंटी हुई है. इसके बावजूद जनप्रतिनिधियों ने अब तक इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कोनार नहर विभाग ने आठ दिनों के भीतर सड़क की मरम्मत नहीं कराई तो, बगोदर स्थित कोनार नहर सब डिवीजन कार्यालय का घेराव करेंगे. धन रोपनी के इस कार्यक्रम का नेतृत्व पंचायत समिति सदस्य घनश्याम पाठक ने किया. ग्रामीणों का कहना है कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक उन्हें सुरक्षित और सुगम सड़क की सुविधा नहीं मिल जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

