13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विभावि में कुलपति ने किया ध्वजारोहण

कहा, विभावि के विद्यार्थी झारखंड ही नहीं, पूरे देश में आगे रहें

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इससे पूर्व कुलपति, उनकी पत्नी सरिता शर्मा और विवि के अधिकारियों ने आचार्य विनोबा भावे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया. झंडोत्तोलन के बाद एनसीसी व एनएसएस कैडेट्स का मार्च पास्ट हुआ, जिसका निरीक्षण कुलपति ने किया. संबोधन में कुलपति ने कहा कि पुरुष छात्रावास जल्द प्रारंभ किया जायेगा. मल्टीपरपस भवन सह इंडोर स्टेडियम, एडवांस्ड साइंस भवन और जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा भवन शीघ्र उपयोग में लाये जायेंग. साथ ही कम्युनिटी रेडियो सेंटर भी शुरू होगा, जिसमें विद्यार्थियों को प्रस्तुति का अवसर मिलेगा. उन्होंने साइकिल से भारत भ्रमण कर लौटने वाली दो छात्राओं की सराहना की और विद्यार्थियों को खेलकूद, कला-संस्कृति, एनसीसी व एनएसएस गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लेने को प्रेरित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ एसजेड हक, डॉ जॉनी रुफिना तिर्की, डॉ सुनील कुमार दुबे और डॉ मृत्युंजय प्रसाद ने किया. इस अवसर पर योग केंद्र की आकर्षक प्रस्तुति हुई.

झांकी में अन्नदा कॉलेज को प्रथम पुरस्कार

झांकी प्रतियोगिता में अन्नदा कॉलेज प्रथम, शिक्षाशास्त्र विभाग द्वितीय और यूसेट तृतीय स्थान पर रहा. देशभक्ति समूह गान में केबी महिला कॉलेज प्रथम, शिक्षाशास्त्र विभाग द्वितीय और अर्थशास्त्र विभाग तृतीय स्थान पर रहा. गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने वाले एनसीसी और एनएसएस कैडेट्स को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. आचार्य तारकेश्वर के निर्देशन में सरस्वती विद्या मंदिर पारनाला कुम्हार टोली के घोष दल की शानदार प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel