31.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुलपति ने स्नातकोत्तर विभागों का औचक निरीक्षण किया, कहा

विभावि के नये कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने रवींद्रनाथ टैगोर कला भवन में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग का मंगलवार को 10 बजे औचक निरीक्षण किया.

हेडिंग..समय पर कक्षाओं का संचालन करें हज़ारीबाग. विभावि के नये कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने रवींद्रनाथ टैगोर कला भवन में स्नातकोत्तर इतिहास विभाग एवं स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग का मंगलवार को 10 बजे औचक निरीक्षण किया. कुलपति ने पहले स्नातकोत्तर इतिहास विभाग का निरीक्षण किया. यहां सेमेस्टर दो एवं चार की कक्षा चल रही थी. दोनों कक्षा का संचालन यूजीसी जेआरएफ के शोधार्थी कर रहे थे. इस मामले में कुलपति ने विभागध्यक्ष ड़ॉ हितेंद्र अनुपम से विभाग में ही पूछताछ की. विभागध्यक्ष ने कुलपति को जानकारी दी कि विभाग में शिक्षक की कमी है. नीड बेस्ड शिक्षको की बहाली पर भी उच्च शिक्षा मंत्रालय ने रोक लगा रखी है. दो माह से खाली है विभागाध्यक्ष का पद कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के बाद स्नातकोत्तर राजनीति विज्ञान विभाग का निरीक्षण किया. सेमेस्टर चार की कक्षा में कोई भी शिक्षक नहीं थे. समय पर कक्षा में शिक्षक के नहीं होने से कुलपति ने नाराजगी जाहिर की. इन्होंने निर्देश दिया कि सभी कक्षाएं समय एवं रूटीन के अनुसार संचालित होनी चाहिए. विभाग के शिक्षक ने कुलपति को जानकारी दी कि राजनीति विज्ञान विभाग में दो माह से विभागाध्यक्ष का पद खाली है. विभाग का संचालन शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थी आपसी सामंजस्य बनाकर करते हैं. विद्यार्थी नियमित रूप से केंद्रीय पुस्तकालय जायें निरीक्षण के दौरान कुलपति ने भवन की साफ-सफाई, विभाग के पुस्तकालय का भी निरीक्षण किया. विभाग की साफ-सफाई नहीं होने से कुलपति ने नाराजगी जतायी. उन्होंने शिक्षको से कहा कि विद्यार्थी नियमित रूप से केंद्रीय पुस्तकालय जायें. राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ नवनियुक्त कुलपति से मिले 20हैज111में- कुलपति से मुलाकात करते महासंघ के सदस्य हजारीबाग. अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ विभावि इकाई के पदाधिकारी नवनियुक्त कुलपति प्रो डॉ चंद्र भूषण शर्मा से मिले. इस दौरान कुलपति ने पदाधिकारियों को विश्वविद्यालय के हित में सकारात्मक दायित्व निभाने की बात कही. कुलपति ने विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता पर ध्यान रखने की अपील की. उन्होंने ससमय कक्षा एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति पर भी चर्चा की. मौके पर महासंघ के अध्यक्ष डॉ विनोद रंजन, उपाध्यक्ष डॉ प्रणिता, महामंत्री आरके दास, मंत्री डॉ अमिता कुमारी, कोषाध्यक्ष डॉ रंजनीश कुमार, कार्यकारिणी सदस्य डॉ ममता कच्छप, डॉ प्रदीप कुमार समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे डॉ लक्ष्मी सिंह ने कुलपति का किया स्वागत 20हैज110में- कुलपति काे पुष्पगुच्छ देते डॉ लक्ष्मी सिंह हजारीबाग. विभावि यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने नवनियुक्त कुलपति प्रो डॉ चंद्र भूषण शर्मा को कुलपति कक्ष में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने यूनिवर्सिटी लॉ कॉलेज के एनएसएस की गतिविधियों से अवगत कराया. डॉ सिंह नियमित रूप से एनएसएस के विशेष शिविरों का आयोजन पिछले एक दशक से करती आ रही हैं. वह विश्वविद्यालय में बास्केटबॉल की चयनकर्ता भी है. विदित हो कि डॉ सिंह के अनुभवों से काॅलेज के विद्यार्थी एनएसएस से जुड़कर राष्ट्र सेवा में अपनी भागीदारी निभाते रहे हैं..

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel