चौपारण. रामपुर और वृंदा जंगल में बुधवार को लकड़ी तस्करों और वनकर्मियों के बीच हाथापाई का मामला सामने आया है. घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तस्कर वनकर्मियों के साथ हाथापाई करते दिख रहे हैं. दरअसल, वन विभाग को सूचना मिली थी कि वृंदा जंगल में भारी मात्रा में कच्ची लकड़ी काटकर तस्करी के लिए बैलगाड़ी पर लादी जा रही है. सूचना मिलते ही वनकर्मी मौके पर पहुंचे. वनकर्मियों को देखते ही लकड़ी तस्कर आगबबूला हो गये. जब वनकर्मी लकड़ी से लदी बैलगाड़ी को जब्त कर लाने का प्रयास कर रहे थे, तभी बड़ी संख्या में तस्कर वहां पहुंच गये और हाथापाई कर बैलगाड़ी छुड़ाकर ले गये. प्रभारी वनपाल पंकज कुमार ने बताया कि हाथापाई करने वालों में सौरभ यादव, सतीश यादव, विजय यादव, मुनेश यादव, प्रेम यादव, दीपक यादव, बिनोद यादव, रामसे यादव सहित अन्य लोग शामिल थे. इन लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत और सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज किया जा रहा है. घटना की सूचना वरीय अधिकारियों को दे दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

