बड़कागांव. कन्वेयर बेल्ट से कोयला ढुलाई होने पर मंगलवार को हाइवा संघ ने दो घंटे सड़क को बंद रखा. इससे परिचालन ठप रहा. नेतृत्व हाइवा संघ के उपाध्यक्ष पंकज कुमार कर रहे थे. कोयला खदान से कन्वेयर बेल्ट द्वारा कोयले की ट्रांसपोर्टिंग बानादाग रेलवे स्टेशन तक की जाती है. हाइवा संघ द्वारा टीपी आठ के पास मंगलवार को दोपहर दो बजे से शाम चार बजे तक सड़क को बंद किया. बताया गया कि पिछले महीने से पर्यावरण क्लीयरेंस नहीं होने की वजह से हाइवा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग बंद है. हाइवा से कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने को लेकर संघ ने कई बार कंपनी से मिलकर ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने की बात रखी, लेकिन काम चालू नहीं हुआ. हाइवा मालिकों ने कंपनी से पूर्व की तरह रोजगार से जोड़कर कोयला ट्रांसपोर्टिंग का काम देने की मांग की. एनटीपीसी के एजीएम मनोज कुमार, बसंत बहेरा, कटकमदाग अंचल अधिकारी, सीआइएसएफ के कमांडेंट उदय कुमार, सुनील यादव सहित अन्य लोगों ने संघ को एक सप्ताह के अंदर पर्यावरण क्लीयरेंस कराकर कोयला ट्रांसपोर्टिंग शुरू करने का आश्वासन दिया. मौके पर सचिव विनोद प्रसाद, राकेश मिश्रा, अभिनव उर्फ बिंटू, मोहित कुमार दांगी, प्रदीप कुमार, लखन साव, रोहित साव, सचिन कुमार, नरेंद्र राम, मो नौशाद, पिंटू कुमार, गणेश कुमार, कौसर अली, प्रमोद यादव, रंजीत कुमार सहित दर्जनों सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

