हजारीबाग. हजारीबाग शहर में आये दिन व्यवसायियों को धमकी देकर रंगदारी मांगने की घटना हो रही है. इस तरह का एक और मामला कोर्रा थाना में दीपुगढ़ चौक स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स के संचालक ने दर्ज कराया है. इसके अनुसार सोनी अलंकार ज्वेलर्स संचालक से रंगदारी को लेकर लगातार उनके मोबाइल पर धमकी दी जा रही है. मामले के मद्देनजर हजारीबाग एसपी ने सोनी अलंकार ज्वेलर्स दुकान में पांच आर्म्स फोर्स को तैनात कर दिया है. कोर्रा पुलिस ने बताया कि आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. बहुत जल्द आरोपी शिकंजे में होंगे. क्या है मामला : सोनी ज्वेलर्स के संचालक जीतेंद्र कुमार की प्राथमिकी के अनुसार 26 जून को उत्तम यादव के नाम से रंगदारी मांगने संबंधी फोन उनके मोबाइल पर आया. जिसमें रंगदारी की राशि नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने का धमकी दी गयी. मालूम हो कि 22 जून को श्री ज्वेलर्स दुकान को अपराधियों ने लक्ष्य कर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इस घटना के करीब एक सप्ताह बाद भी अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. जिससे शहर के व्यवसायी खौफजदा हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

