22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षकों के गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन

सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का गैरआवासीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया.

149 स्कूलों के 175 शिक्षक, बीआरपी व सीआरपी शामिल हुए

विष्णुगढ़.

प्रखंड संसाधन केंद्र विष्णुगढ़ में झारखंड राज्य शिक्षा परियोजना और रूम टू रीड इंडिया ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से बुनियादी साक्षरता सुदृढ़ीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षकों का गैरआवासीय प्रशिक्षण का बुधवार को समापन हो गया. 26 जुलाई से शुरू हुए इस प्रशिक्षण में प्रखंड के 149 स्कूलों में कक्षा एक और दो में हिंदी पढ़ाने वाले करीब 175 शिक्षकों के साथ-साथ बीआरपी व सीआरपी शामिल हुए. प्रशिक्षण शिक्षकों को पांच अलग-अलग बैच में दिया गया. प्रत्येक बैच के शिक्षकों को दो-दो दिन का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सतीश कुमार, शंभु प्रसाद, प्रवीण कुमार पाठक व मो आयाज ने दिया. समापन समारोह में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक कुणाल कुमार ने निपुण भारत मिशन के साक्षरता के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए विभागीय और रूम टू रीड द्वारा किये जा रहे प्रयासों का उल्लेख किया. रूम टू रीड से प्रखंड समन्वयक प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि यह प्रशिक्षण पांच चरणों में आयोजित किया गया था. प्रशिक्षकों द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत बुनियादी साक्षरता के सभी घटकों, मौखिक भाषा विकास, ध्वनि जागरूकता, वर्ण ज्ञान, शब्द भंडार, धाराप्रवाह पठन, समझ, लेखन और स्वतंत्र पठन समय पर विस्तार से प्रकाश डाला. साथ ही प्रशिक्षकों द्वारा निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सभी घटकों को विस्तार से प्रस्तुत किया गया, ताकि वे कक्षा का संचालन बेहतरीन तरीके से कर सकें और निपुण भारत के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें. बीआरपी विजय पांडेय व शगुफ्ता परवीन, संकुल संसाधन सेवी मिथिलेश कुमार, तुलसी प्रसाद, प्रमिल कुमार पोद्दार, अरसी प्रसाद, अशोक यादव आदि ने अपना-अपना अनुभव साझा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें