13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केदारनाथ धाम का प्रारूप बना आकर्षण का केंद्र

शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की पूजा-आराधना को लेकर विष्णुगढ़ प्रखंड का इलाका भक्ति भाव में डूबा है

विष्णुगढ़ शक्ति की अधिष्ठात्री देवी दुर्गा की पूजा-आराधना को लेकर विष्णुगढ़ प्रखंड का इलाका भक्ति भाव में डूबा है. दुर्गा सप्तशती के मंत्रोचारण के बीच प्रखंड के इलाकों में मां की पूजा की जा रही है. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रमुआ के अलावा अखाड़ा चौक, गोविंदपुर के अलावा आठ जगहों पर दुर्गा मंदिरों में मां दुर्गा समेत विभिन्न देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर नवरात्र का आयोजन किया गया है. मेले को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. 22 सितंबर से पूजा आरंभ हुई है. दुर्गा सप्तशती का पाठ नवमी तिथि तक चलेगा. विष्णुगढ़ थाना के निकट स्थित सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रमुआ में पंडित गजानन मिश्र मां दुर्गा की विधिवत पूजा आराधना में जुटे हैं. पूजा पंडालों के पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सार्वजनिक दुर्गा मंदिर रमुआ के पूजा पंडाल की साज-सज्जा प्रखंड के अन्य मंदिरों से जरा अलग हटकर है. देश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल केदारनाथ धाम का दृश्य पंडाल में आकर्षण का केंद्र है. पूजा कमेटी में अध्यक्ष शंभुलाल यादव, उपाध्यक्ष किशोर कुमार मंडल, अजीत कुमार, सचिव अजय साव सह सचिव विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष शशि प्रसाद लाहाकार, उप कोषाध्यक्ष अजय कुमार वर्णवाल बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel