13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो लोगों की जान लेने वाला हाथी पहुंचा जोराकाठ

ग्रामीणों में दहशत व्याप्त

बड़कागांव. बड़कागांव वन क्षेत्र के गोंदलपुरा पंचायत के ग्राम जोराकाठ के पूर्वी जंगल में झुंड से बिछड़ा एक हाथी पहुंचा है. हाथी 11 जनवरी को ग्राम गाली बलोदर पहुंचा था. इस दौरान हाथी ने रास्ते में पड़नेवाले कई ईख के खेतों को नुकसान पहुंचाया. हाथी के आने से गांवों में दहशत का माहौल है. वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह हाथी हजारीबाग जिले के कटकमदाग के जंगलों से आया है. इसी हाथी ने नौ जनवरी को कटकमदाग के ग्राम बनहा में तालाब के पास गणेश गोप को कुचलकर मार दिया था. इससे पहले आठ जनवरी को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के ग्राम चुटियारो में टमाटर के खेत में काम कर रहे पति-पत्नी पर हमला कर दिया था. इस हमले से आदित्य राणा की मौत हो गयी थी. जबकि उसकी पत्नी शांति देवी बुरी तरह घायल हो गयी थी. फिलहाल हाथी जोराकाठ पहुंचा है. गाली बलोदर निवासी गिरजा ने बताया कि 11 जनवरी की रात हाथी ने ईख की फसल को नुकसान पहुंचाया. वहीं दिनभर जोराकाठ जंगल में गुजारा.

झुंड से अलग होने के कारण हाथी गुस्से में है : रेंजर

रेंजर कमलेश सिंह ने बताया कि यह हाथी अपने झुंड के साथियों से बिछड़ा हुआ है, इसलिए गुस्से में है. अगर कोई भी व्यक्ति सामने हल्ला या फिर कोई दूसरी हरकत करता है, तो हाथी बदले की भावना से उस पर हमला करने लगता है. इसलिए हाथी के आसपास ग्रामीण नहीं जायें. उन्होंने बताया कि वन विभाग के सिपाही हाथी को जंगल की ओर भगाने में लगे हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel