18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीडीओ की पहल पर उच्च विद्यालय चंपाडीह तक आने जाने के लिए रास्ता निकाला गया

चंपाडीह उच्च विद्यालय तक पहुंचने की समस्या को बीडीओ निधि रजवार की पहल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर हल कर लिया.

फोटो प्रभात इंम्पैक्ट चहारदीवारी व गार्डवाल निर्माण के साथ विद्यालय से सटे शमशान घाट को हटाया जायेगा 17पदमा01- बैठक में शामिल ग्रामीण व अधिकारी 17पदमा02- प्रभात खबर में छपी खबर पदमा. चंपाडीह उच्च विद्यालय तक पहुंचने की समस्या को बीडीओ निधि रजवार की पहल पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने मिलकर हल कर लिया. प्रभारी सुनीता कुमारी द्वारा उपायुक्त, बीडीओ और सीओ को दिये गये लिखित आवेदन के बाद बीडीओ ने विद्यालय प्रबंधन से बैठक की और आम सभा आयोजित कर समाधान निकाला. बैठक में सीओ मोतीलाल हेंब्रम, जिप सदस्य बसंत नारायण मेहता, मुखिया गुड़िया मेहता, चंचला कुमारी समेत कई लोग शामिल हुए. विद्यालय तक पहुंचने के लिए आम गैरमजरुआ जमीन चिन्हित की गयी, जिसमें कुछ रैयतों ने बच्चों के हित में जमीन दान देने की सहमति दी. मुखिया पति सुनील मेहता ने जेसीबी से सड़क की सफाई कर बच्चों के लिए रास्ता तैयार कराया. विद्यालय के पीछे नदी के बहाव से हो रहे मिट्टी कटाव को रोकने के लिए गार्डवाल निर्माण, विद्यालय की चहारदीवारी और शमशान घाट को 200 मीटर दूर स्थानांतरित करने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. बीडीओ निधि रजवार ने बताया कि सभी समस्याओं का समाधान कर लिया गया है. पक्की सड़क, चहारदीवारी और गार्डवाल का निर्माण डीएमएफटी से कराने के लिए ग्राम सभा से प्रस्ताव भेजा जायेगा. नया शमशान घाट 15वें वित्त आयोग की राशि से स्थानीय मुखिया द्वारा बनाया जायेगा. इस समस्या को सबसे पहले प्रभात खबर ने उजागर किया था, जिससे प्रशासन हरकत में आया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel