23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

विष्णुगढ़. थाना क्षेत्र की एक 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया है. इस संबंध में मृतका की मां ने थाना में आवेदन दिया है. जिसमें उन्होंने कहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति से कर्ज लिया था. वह व्यक्ति पैसा मांगने के लिए घर पहुंचा था. पैसा मांगने के क्रम में वह गाली-गलौज करने लगा. इसी बीच बेटी घर के अंदर जाकर फांसी लगा ली. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिक दर्ज नहीं हो पायी थी.

प्रवासी मजदूर की मौत, सहायता की मांग

बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम बनवारी शिलाडीह निवासी प्रवासी मजदूर फारुख अंसारी (24 वर्ष) की धारावी, मुंबई में मौत हो गयी. पत्नी सलमा खातून ने बताया कि पति मुंबई में मजदूरी करते थे. उनकी मौत से परिवार वालों के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पंसस प्रतिनिधि शमीम अंसारी ने श्रम अधीक्षक बसंत कुमार महतो को आवेदन देकर मृतक की पत्नी सलमा खातून को आर्थिक सहायता राशि देने की मांग की है. सलमा खातून के अनुसार पति की अचानक तबीयत खराब हो गयी थी. इलाज के दौरान 24 सितंबर को उनकी मौत हो गयी. शव को एंबुलेंस से घर तक लाने के लिए कर्ज लेना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel