हजारीबाग. इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी झारखंड राज्य शाखा के उपसभापति (वाइस चेयरमैन) हजारीबाग निवासी तनवीर सिंह को नियुक्त किया गया. वर्तमान में हजारीबाग रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव पद पर कार्यरत हैं. उनके कार्यकाल में संस्था ने विकास के कई उल्लेखनीय कार्य किये. रेड क्रॉस भवन का सुंदरीकरण कर उसे आधुनिक स्वरूप दिया गया. ब्लड बैंक की स्थापना की. कार्यक्षमता और सामाजिक सेवा कार्यों को सुदृढ़ बनाने में उनका योगदान सराहनीय रहा. तनवीर सिंह को सामाजिक कार्यों की प्रेरणा अपने पिता स्व प्रीतम सिंह से मिली, जो स्वयं हजारीबाग रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रह चुके थे. अनेक सामाजिक संस्थाओं से जुड़े थे. स्व प्रीतम सिंह ने अपने जीवनकाल में 100 से अधिक बार रक्तदान कर मानवता का उदाहरण प्रस्तुत किये थे. तनवीर सिंह को उपसभापति बनने की घोषणा के बाद हजारीबाग सहित पूरे राज्य से लोगों ने शुभकामनाएं दी. सांसद मनीष जायसवाल, सदर विधायक प्रदीप प्रसाद सहित समाजसेवियों और विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों ने उन्हें बधाई संदेश भेजा. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की समीक्षा के लिए क्षेत्रीय टीम का दौरा हजारीबाग. जिले में चल रहे राष्ट्रीय फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान की समीक्षा करने केंद्र सरकार के क्षेत्रीय निदेशालय, पटना से आयी टीम सदस्य अंशु प्रिया ने शुक्रवार को हजारीबाग का दौरा किया. सिविल सर्जन डॉ. अशोक कुमार और जिला बीडी पदाधिकारी डॉ. कपिल मुनि प्रसाद ने उनका स्वागत किया. प्रिया ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में भाग लेकर जिले में चल रहे अभियान की प्रगति की समीक्षा की. कहा कि 21 अगस्त तक जिले में 64 प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति हो चुकी है, जिसे संतोषजनक माना गया. उन्होंने विष्णुगढ़ प्रखंड के सेंटिनल साइट चेडरा का निरीक्षण किया, जहां भारी बारिश के बावजूद दवा प्रशासकों द्वारा लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा दी जा रही थी. निरीक्षण के दौरान मलेरिया निरीक्षक, बीबीडी सलाहकार मैमूर सुल्तान, विष्णुगढ़ के चिकित्सा पदाधिकारी सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

