10हैज130में- बैठक करते उपायुक्त हजारीबाग. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने मंगलवार को समाहरणालय सभागार में राजस्व शाखा की समीक्षात्मक बैठक की. इस दौरान उपायुक्त ने पीजी पोर्टल, सरकार आपके द्वार, ई रेवेन्यू कोर्ट की स्थिति, अंचलवार सीमांकन वाद, अंचलवार नामांतरण वाद, खतियानी रैयत के उत्तराधिकारियों एवं आपसी बंटवारा के आधार पर दाखिल खारिज, ऑनलाइन लगन वसूली, जमीन का म्यूटेशन, सक्सेशन म्यूटेशन सहित अन्य मामलों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में लंबित म्यूटेशन के आवेदनों को लेकर उपायुक्त ने निर्देश दिया कि निर्धारित समय सीमा में ही आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करें. वैसे आवेदन जो 90 दिनों से ज्यादा लंबित हैं उन्हें यथाशीघ्र निष्पादित करें. उपायुक्त ने सभी सीओ को निर्देशित किया कि तकनीकी रूप से अपने आप को तैयार करे. बैठक में अपर समाहर्ता संतोष सिंह, डीसीएलआर राजकिशोर प्रसाद, डीएलओ निर्भय कुमार समेत सभी सीओ सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है