बड़कागांव. बड़कागांव के पीएम श्री मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार व वरिष्ठ शिक्षक चेतलाल राम के नेतृत्व में नामांकन अभियान शुरू हो गया है. शिक्षक चेतलाल राम ने बताया कि यह विद्यालय केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित होगा. यहां अब केंद्रीय विद्यालय की तर्ज पर पढ़ाई एवं खेलकूद होंगे. विद्यालय में कक्षा की बेहतर व्यवस्था, नि:शुल्क किताब, कॉपी, कलम, पेंसिल, ड्रेस, आठवीं क्लास के विद्यार्थियों को साइकिल एवं छात्रवृत्ति की सुविधा दी जायेगी. इस विद्यालय में आइसीटी लैब, साइंस लैब, पुस्तकालय, स्मार्ट क्लास, कंप्यूटर शिक्षा, प्रशिक्षित शिक्षक एवं शिक्षकों द्वारा पठन करायी जाती है. नामांकन अभियान में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार सहित सभी शिक्षक शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

