13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संगीत, नृत्य और कला में छात्रों ने दिखायी प्रतिभा

विभावि में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर का दूसरा दिन

हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय युवा महोत्सव झूमर दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा. मुख्य समारोह स्थल पर सर्वप्रथम संगीत (एकल गायन) प्रतियोगिता आयोजित की गयी, जिसमें कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडली में सिद्धार्थ वत्स, श्रीकांत दुबे, अशोक कुमार सिन्हा तथा कुमार केशव शामिल थे. 17 दिसंबर को महोत्सव का समापन होगा. सुबह नौ बजे से अपराह्न एक बजे तक फोक डांस प्रतियोगिता और अपराह्न दो बजे पुरस्कार वितरण किया जायेगा. फोक ऑर्केस्ट्रा : फोक ऑर्केस्ट्रा में छह महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया. प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया. पश्चिमी वाद्य और गायन प्रतियोगिताएं : पश्चिमी वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्पेनिश गिटार और एकॉस्टिक ड्रम पर अपनी करामात दिखायी. पश्चिमी एकल गायन में 11 प्रतिभागियों ने भाग लिया. पश्चिमी समूह गायन में लोग झूम उठे. निर्णायक मंडली में शुभाशीष दास, सोमा अग्रवाल तथा सिद्धार्थ वत्स शामिल थे. प्रतियोगिता मुख्य पंडाल विनोदिनी पार्क में हुई. अन्य सांस्कृतिक स्पर्धाएं : ग्रुप सांग इंडियन क्लासिकल वोकल सोलो, क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो (पर्कशन), क्लासिकल इंस्ट्रूमेंटल सोलो (नॉन पर्कशन), लाइट वोकल सोलो, फोक ऑर्केस्ट्रा, वेस्टर्न इंस्ट्रूमेंटल (सोलो), वेस्टर्न वोकल सोलो, ग्रुप सांग वेस्टर्न, क्लासिकल डांस, क्रिएटिव कोरियोग्राफी, क्विज फाइनल और फोक डांस की स्पर्धाएं आयोजित की गयीं. वन एक्ट प्ले, स्किट और मिमिक्री : विवेकानंद सभागार में वन एक्ट प्ले, स्किट और मिमिक्री का आयोजन हुआ. क्रिएटिव और आर्ट स्पर्धाएं : मल्टी पर्पस परीक्षा हॉल में रंगोली, क्ले मॉडलिंग, ऑन-स्पॉट पेंटिंग, कार्टूनिंग, कोलाज एवं पोस्टर मेकिंग की स्पर्धाएं आयोजित की गयीं. हिंदी एवं अंग्रेजी भाषण व वाद-विवाद प्रतियोगिता : आर्यभट्ट सभागार में हिंदी-अंग्रेजी भाषण और वाद-विवाद प्रतियोगिता हुई. अंग्रेजी भाषण में 16 तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता में 13 महाविद्यालयों ने हिस्सा लिया. निर्णायक मंडली में डॉ राजेश कुमार, डॉ सरिता सिंह और मनिका शर्मा शामिल थे. हिंदी भाषण में 19 तथा वाद-विवाद में 20 प्रतिभागियों ने भाग लिया. निर्णायक मंडली में डॉ मंजुला सांगा, डॉ उर्मिला और डॉ कैथरीन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel