बरही. ग्राम हरला के जसपाल यादव उर्फ विक्की यादव की थार वाहन (जेएच02बीआर-4734) रविवार की रात करीब 2.55 बजे चोरी हो गयी थी, जिसे बरही थाना पुलिस ने दो घंटे के भीतर बरामद कर लिया. थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जसपाल यादव वाहन को रात में कोनरा सामंतो स्थित अपने घर के पास खड़ा कर सोने चला गया था. उसी दौरान चोर वाहन को स्टार्ट कर ले भागा. वाहन स्टार्ट होने की आवाज सुनकर जसपाल के पिता प्रभु यादव की नींद खुल गयी. उन्होंने मोबाइल पर बेटे से पूछा, तो जसपाल ने बताया कि वह घर में है. इसके बाद प्रभु यादव को गाड़ी चोरी होने की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत सभी को जगाया तथा बरही थाना प्रभारी को घटना की सूचना दी. थाना प्रभारी ने तत्परता दिखाते हुए सभी टोल को सतर्क कर दिया. प्रमुख सड़कों पर पेट्रोलिंग पार्टी और पुलिस की टीम दौड़ायी गयी और वह खुद वाहन चोर की तलाश में निकले. पुलिस की सक्रियता से चोर पटना रोड पर ओवरब्रिज के पास वाहन छोड़कर भाग गया. पुलिस ने तड़के 4.41 बजे थार को बरामद कर लिया. पुलिस ने थार से एक यंत्र भी बरामद किया है, जिससे संभवतः चोर ने की-बोर्ड में मास्टर-की लगाकर वाहन स्टार्ट किया था. पुलिस के अनुसार चोर शातिर था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

