10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चोरी हुआ बच्चा बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार

सरना मैदान स्थित झोपड़पट्टी से चोरी हुआ था गुलगलिया चांदो पासी का बच्चा

हजारीबाग. बड़ाबाजार पुलिस ने चार माह पूर्व चोरी हुआ डेढ़ वर्ष का बच्चा गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के बालीडीह से बरामद किया. मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें इचाक थाना क्षेत्र के दरिया बरका गांव के छोटू विश्वकर्मा उर्फ टिंकू (पिता सुरेश विश्वकर्मा) और सदर थाना क्षेत्र के लेपो रोड निवासी रोहित कुमार (पिता स्व रविंद्र राम) शामिल हैं. दोनों को पुलिस ने गुरुवार को जेल भेज दिया. 18 अप्रैल 2025 को सरना मैदान में रह रहे गुलगुलिया चांदो पासी (पति मिथलेश पासी) के डेढ़ वर्षीय मालिक पासी की चोरी हुई थी. इस मामले को लेकर चांदो पासी ने बड़ाबाजार टीओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. तब से पुलिस लगातार बच्चे की तलाश कर रही थी. चार माह बाद अनुसंधान के क्रम में पुलिस को आरोपियों के नाम व पते की जानकारी हुई. जिसके बाद छापामारी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी निशानदेही पर बच्चे को गिरिडीह के सरिया थाना क्षेत्र के बालीडीह की सरिता देवी के घर से बरामद किया गया.

एक अन्य बच्चा चोरी मामले में पकड़े गये दंपती ने किया खुलासा

सात जुलाई 2025 को महावीर स्थान मुहल्ला से बच्चा चोरी मामले में पकड़े गये सुदीप स्वर्णकार और उसकी पत्नी सीमा शर्मा ने सरना मैदान स्थित झोपड़पट्टी घर से चोरी हुए बच्चे का खुलासा पुलिस के समक्ष किया था. दंपती की निशानदेही पर चांदो पासी के बच्चा चोरी मामले में शामिल उक्त दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी हुआ बच्चा बरामद कर उसकी मां चांदो पासी को सौंप दिया. छापामारी दल में बड़ाबाजार टीओपी प्रभारी बिट्टु रजक, सदर थाना के एसआइ राहुल कुमार, रमेश हजाम, महिला पुलिस बैजंती कुमारी एवं रिजर्व गार्ड शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel