12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संत कोलंबा कॉलेज ओवरऑल चैंपियन

विभावि 29वां अंतर महाविद्यालय एथलीट मीट, विजेता व उपविजेता किये गये पुरस्कृत

हजारीबाग. विभावि 29वें अंतर महाविद्यालय एथलीट मीट 2025 का समापन शनिवार को हुआ. मुख्य अतिथि छात्र कल्याण संकायाध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने ओवर ऑल चैंपियन टीम संत काेलंबा कॉलेज, विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कार दिया. 125 प्वाइंट लाकर संत कोलंबा कॉलेज ओवर ऑल चैंपियन रहा. पुरुष वर्ग में चैंपियन संत कोलंबा कॉलेज 74 प्वाइंट लाकर विजेता और अन्नदा कॉलेज 32 प्वाइंट उपविजेता बना. महिला वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज 51 प्वाइंट लाकर विजेता और जेजे कॉलेज 32 प्वाइंट लाकर उपविजेता बना. बेस्ट एथलीट महिला वर्ग संत कोलंबा कॉलेज की प्रीति लकड़ा, बेस्ट एथलीट पुरुष वर्ग संत कोलंबा कॉलेज के प्रज्वल कुमार रहे. डिस्कस थ्रो महिला वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज की बहलेन नाग प्रथम, केबी महिला कॉलेज की शिवानी सिंह द्वितीय, जुबिली महाविद्यालय की अंजलि मुंडा तृतीय, 5000 मीटर दौड़ महिला वर्ग में कर्णपुरा महाविद्यालय की आशा कुमारी प्रथम, जेजे कॉलेज की निशा कुमारी द्वितीय, संत कोलंबा महाविद्यालय की तरुणी कुमारी तृतीय, 5000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में संत कोलंबा महाविद्यालय के दीपक कुमार प्रथम, अजीत कुमार द्वितीय, पारसनाथ कॉलेज के लव रविदास तृतीय, लंबी कूद पुरुष वर्ग में आदर्श कॉलेज के राहुल कुमार दास प्रथम, प्रिंस कुमार राय द्वितीय, अन्नदा कॉलेज के राहुल कुमार महतो तृतीय, डिस्कस थ्रो पुरुष वर्ग में अन्नदा कॉलेज के मो समीर प्रथम, गिरिडीह कॉलेज के महफूज मलिक द्वितीय और संत कोलंबा कॉलेज के विशाल कुमार मिश्र तृतीय, जेवलीन थ्रो पुरुष वर्ग संत कोलंबा कॉलेज के हेमंत कुमार प्रथम, अन्नदा कॉलेज के बबलू यादव द्वितीय और श्रवण कुमार तृतीय, 4×400 रिले पुरुष वर्ग में संत कोलंबा कॉलेज प्रथम, आदर्श कॉलेज द्वितीय और झारखंड कॉलेज तृतीय, 200 मीटर पुरुष वर्ग में अन्नदा कॉलेज के आकाश कुमार प्रथम, संत कोलम्बा कॉलेज के प्रज्वल कुमार द्वितीय, विवेक कुमार वर्मा तृतीय, 10 किमी पैदल चाल पुरुष वर्ग में जेजे कॉलेज के अनिल कुमार प्रथम, आदर्श कॉलेज के भोला मोदी द्वितीय, चतरा कॉलेज के आनंद कुमार साहू तृतीय, ऊंची कूद पुरुष वर्ग में संत कोलम्बा कॉलेज के अटल देव प्रथम, अन्नदा कॉलेज के नीरज कुमार द्वितीय, आदर्श महाविद्यालय के रोहित कुमार वर्मा तृतीय, 800 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में पीटीपीएस कॉलेज के राहुल उरांव प्रथम, संत कोलम्बा कॉलेज के मंटू कुमार द्वितीय, आदर्श कॉलेज के सिकंदर दास तृतीय, 10000 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में संत कोलम्बा महाविद्यालय के पवन सिंह प्रथम, कामेश्वर कुमार द्वितीय, पारसनाथ महाविद्यालय के लव रविदास तृतीय, जेवलीन थ्रो महिला वर्ग में जुबिली महाविद्यालय की अंजलि मुंडा प्रथम, केबी महिला महाविद्यालय की लीलावती कुमारी द्वितीय, अन्नदा महाविद्यालय की पिंकी हांसदा तृतीय रहे

1600 मीटर रिले रेस महिला वर्ग में जेजे महाविद्यालय प्रथम

1600 मीटर रिले रेस में महिला वर्ग में जेजे महाविद्यालय प्रथम, संत कोलम्बा महाविद्यालय द्वितीय, अन्नदा महाविद्यालय तृतीय, 200 मीटर दौड़ महिला वर्ग में संत कोलम्बा महाविद्यालय की आरती मेहता प्रथम, आर्याश्री भारती द्वितीय, पारसनाथ महाविद्यालय की रोशनी कुमारी तृतीय, ऊंची कूद महिला वर्ग में केबी महिला महाविद्यालय की नूतन कुजूर प्रथम, जेजे महाविद्यालय की दीपा कुमारी द्वितीय, झारखंड महाविद्यालय की श्वेता कुमारी तृतीय, 800 मीटर दौड़ महिला वर्ग में जेजे महाविद्यालय की श्वेता कुमारी प्रथम, जुबिली महाविद्यालय की आयशा कुमारी द्वितीय, संत कोलम्बा महाविद्यालय की विभा कुमारी तृतीय, पांच किमी पैदल चाल महिला वर्ग में जेजे महाविद्यालय की नीतू कुमारी प्रथम, चतरा महाविद्यालय की चंदा कुमारी द्वितीय और मुस्कान कुमारी तृतीय, 10000 मीटर दौड़ महिला वर्ग में जेजे महाविद्यालय की निशा कुमारी प्रथम, केबी महिला महाविद्यालय की रजनी द्वितीय और खुशबू कुमारी तृतीय, 400 मीटर रिले पुरुष वर्ग में अन्नदा महाविद्यालय प्रथम, आदर्श महाविद्यालय द्वितीय और झारखंड महाविद्यालय तृतीय, 400 मीटर रिले महिला वर्ग में संत कोलंबा महाविद्यालय प्रथम, जेजे महाविद्यालय द्वितीय, जुबिली महाविद्यालय तृतीय, 1600 मीटर रिले मिक्स वर्ग में संत कोलम्बा महाविद्यालय प्रथम, जेजे महाविद्यालय द्वितीय, आदर्श महाविद्यालय तृतीय रही. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल रेवेन ने झारखंड राज्य एथलीट एसोसिएशन के सभी खेल तकनीकी विशेषज्ञों का आभार व्यक्त किया. कहा कि महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयास से यह आयोजन सफल हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel