जनता का ध्यान भटका रही है केंद्र सरकार : भाकपा माले चलकुशा. प्रखंड के चलकुशा में भाकपा-माले का छठा प्रखंड सम्मेलन हुआ. पर्यवेक्षक जिला कमेटी सदस्य घनश्याम पाठक की देखरेख में सम्मेलन का आयोजन किया गया. अध्यक्षता राज्य कमेटी सदस्य सह जिप सदस्य सविता सिंह ने की. संचालन जिला कमेटी सदस्य अशोक चौधरी ने किया. सम्मेलन में सर्वसम्मति से प्रखंड सचिव अशोक चौधरी को चुना गया. इसके अलावा 17 सदस्यीय प्रखंड कमेटी बनायी गयी. पर्यवेक्षक ने कहा कि केंद्र सरकार बड़े-बड़े उद्योगपतियों के हित में काम कर रही है, महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार से जनता का ध्यान भटकाने के लिए गैर जरूरी मुद्दों को उठा रही है. मौके पर नईम अंसारी, अलाउद्दीन अंसारी, हिदायत अंसारी, मुस्लिम अंसारी, कन्हैया सिंह, बाबूजन अंसारी, संतोष सिंह, इंद्रदेव सिंह, रामप्रसाद राम, मुन्ना राणा, लक्ष्मण दास, महेश पासवान, सावित्री देवी, शरीफ मियां, लक्ष्मी पांडे, मुबारक अंसारी, बासुदेव पासवान, जमील अंसारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है