कटकमसांडी. समकालीन अभियान के तहत छह वारंटी को कटकमसांडी पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसमें बह्मदेव यादव (पिता पोखर यादव), लेम्बु उर्फ जीतन यादव (पिता पोखर यादव), जोबा यादव (पिता स्व डोमन यादव) तीनों ढौठवा थाना कटकमसांडी, कैलाश राम पिता (स्व नेमन राम) बेलरगड्डा थाना कटकमसांडी, महेंद्र प्रसाद (पिता विंदेश्वर साव) शाहपुर थाना कटकमसांडी और गोलकी राणा (पिता स्व जानकी राणा) माडीगढ़ा थाना कटकमसांडी का नाम शामिल है. थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि सभी वारंटी फरार थे. जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय को सुपुर्द किया गया.
वारंटी पिता-पुत्र गिरफ्तार
बरकट्ठा. गोरहर थाना पुलिस ने समकालीन छापामारी अभियान चलाकर दो वारंटियों को गिरफ्तार किया है. इनमें पिता-पुत्र महादेव साव व दिलीप साव (ग्राम बेलकप्पी) शामिल हैं. दोनों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.अज्ञात शव का पोस्टमार्टम, मॉर्चरी में रखा गया
बरही. जवाहर पुल के पास तिलैया डैम में मंगलवार को मिले महिला के शव का बुधवार को बरही अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद हजारीबाग मॉर्चरी में सुरक्षित रखा गया है. मृताका की पहचान अब तक नहीं हो पायी है. उसकी उम्र करीब 35 वर्ष है. बरही थाना प्रभारी आभास कुमार ने बताया कि शव को मॉर्चरी में तीन दिन रखा जायेगा. उसके बाद अज्ञात मानकर अंतिम संस्कार कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

