हजारीबाग. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता के आवास पर रविवार को कल्लू चौक सीपीआइ शाखा का सम्मेलन हुआ. अध्यक्षता कामरेड शमीम एजाज ने की. सर्वसम्मति से शौकत अनवर उर्फ राजू को कल्लू चौक सीपीआइ शाखा सचिव और मोकीम खान को सहायक सचिव चुना गया. लोकल कमेटी सम्मेलन के लिए अकबर अली, मुकीम खान, जावेद, ऐनुल हक अंसारी, इस्लाम खान, मुस्तकीम खान और कैसर अली को प्रतिनिधि की जिम्मेदारी दी गयी. कार्यक्रम में देश और राज्य की मौजूदा स्थिति पर चर्चा हुई. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि देश गंभीर संकट से गुजर रहा है. महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है और शिक्षित बेरोजगार युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं. झारखंड में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. अंचल कार्यालयों में भूमि के दाखिल-खारिज और जमीन का डाटा ऑनलाइन चढ़ाने के नाम पर खुलेआम पैसे लिये जा रहे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की कि आपदा प्रबंधन विभाग स्थिति का आकलन कर शीघ्र राहत पहुंचायें. मौके पर दिशोम गुरु शिबू सोरेन, गिरिडीह के पूर्व विधायक कामरेड ओमीलाल आजाद और कामरेड मिथिलेश सिंह को श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम में जिला सह सचिव निजाम अंसारी, जावेद, शमीम खान समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

