दारू. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के हुटपा शिव मंदिर के पास लोहे की पत्ती लदे ट्रेलर (जेएच20जी-8884) ने हाइवा (जेएच02बी-3480) में टक्कर मार दी. जिससे हाइवा ने एक मोटरसाइकिल (जेएच02एयू-0836) को चपेट में ले लिया. घटना में मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. उस पर सवार लोग बाल-बाल बच गये. इधर ट्रेलर में लदी लोहे की पत्ती सड़क पर गिरकर बिखर गयी. जिसकी चपेट में आकर आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. घटना रविवार की शाम करीब छह बजे की है. घटना के बाद एनएच 522 (हजारीबाग-विष्णुगढ़ मार्ग) करीब एक घंटे तक जाम रहा. सूचना मिलते ही मुफ्फसिल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवागमन चालू कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सड़क के किनारे पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा है. उसी जगह पर हजारीबाग से विष्णुगढ़ की ओर जाने के क्रम में हुटपा के पास हाइवा को ओवरटेक करने के क्रम में हाइवा से ट्रेलर टकरा गया. इसके बाद आगे बढ़ते ही ट्रेलर में लदा लोहा सड़क पर गिर गया. जिससे विष्णुगढ़ की ओर जा रही छह छोटी वाहनें क्षतिग्रस्त हो गयीं. विपरीत दिशा से आ रही कार (जेएच01एफजी-9125) पाइप लाइन के लिए भरी गयी मिट्टी में घुस गयी. क्षतिग्रस्त वाहनों में जेएच10बीके-3038, जेएच02बीसी-7451, जेएच01एफएक्स-8734 शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

