16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में सुरक्षा प्रहरी का मिला शव, लोगों ने नशेड़ियों पर जतायी हत्या की आशंका

हजारीबाग कालीबाड़ी के समीप मीठा तालाब पार्क के सुरक्षा प्रहरी का शव मिला है. वह मीठा तालाब पार्क की देखभाल के लिए रखा गया था. लोगों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी है.

शंकर प्रसाद, हजारीबाग : हजारीबाग कालीबाड़ी के समीप मीठा तालाब पार्क के सुरक्षा प्रहरी का शव रविवार की सुबह मिला. मृतक की पहचान दारू थाना क्षेत्र के बासोबार गांव का रहने वाला महादेव ठाकुर 60 वर्ष के रूप में हुई है. सुरक्षा गार्ड का शव तालाब के रैंप के बगल में स्थित निगम द्वारा बनाए गए घर के दरवाजे पर पड़ा था. सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने वाले लोगों ने जब शव देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, दूसरी तरफ उनकी पत्नी शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

नगर निगम की ओर से रखा गया था सुरक्षा गार्ड

हजारीबाग का रहने वाला मृत सुरक्षा गार्ड महादेव ठाकुर को मीठा तालाब पार्क की देखभाल के लिए को रखा गया था. तालाब की रखरखाव करने वाले विवेक सिंह ने बताया कि मृतक छह वर्ष से तालाब पार्क की देखभाल करता था. तालाब का केयरटेकर अमन कुमार है. सुरक्षा गार्ड के रहने के लिए तालाब के किनारे एक कमरा बनाया गया था.

शव को देखने पर पता चला है कि उनके नाक और ठोड़ी में चोट का निशान पाया गया है. वहीं, कमरे में खून के धब्बे मिले हैं. मुहल्लावासियों ने अंदेशा जताया है कि सुरक्षा गार्ड की हत्या नशेड़ियों ने कर दी है. वहीं, जब सुबह सुबह मॉर्निंग करने वाले लोगों से इस संबंध में बात की गयी तो पता चला कि हर शाम यहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. ऐसी आशंका है कि जब सुरक्षा गार्ड ने उनलोगों को रोकने की कोशिश की तो सभी ने मिलकर उसकी हत्या कर दी.

Also Read: हजारीबाग के दनुआ घाटी में दो ट्रक पलटा, चालक व उपचालक घायल

मृतक की पत्नी बोली- मेरे पति की हत्या की गयी है

वहीं, इस मामले में जब मृतक की पत्नी से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मेरे पति के तालाब के पास बने कमरे के बाहर बैठता था. इस दौरान वे हमेशा वहां पर मौजूद नेशड़ियों को रोकता था. ऐसे में मुझे अंदेशा है कि वहां पर बैठने वाले युवकों ने ही उनकी हत्या की है.

तालाब के किनारे घूमने के लिए रैंप बना हुआ है

शहर वासियों के घूमने के लिए तालाब के किनारे नगर निगम द्वारा पेड़ पौधा लगाया गया है. वहां प्रति दिन 500- 1000 लोग टहलने शाम सुबह जाते हैं.

पोस्टमार्टम के बाद मामले का होगा खुलासा

सदर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सपन कुमार महथा ने इस संबंध में कहा कि शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा होगा कि उसकी हत्या हुआ है या मौत की कुछ और वजह है. थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मृतक ब्लड प्रेशर की दवाई खाता था. हो सकता है कि ब्रेन हैमरेज की वजह से भी सुरक्षा गार्ड की मौत हुई होगी. अनुसंधान में मामला का उजागर शीघ्र होगा.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel