19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन ने जेपी केंद्रीय कारा की सुरक्षा बढ़ायी

झारखंड व बिहार के कई खूंखार अपराधी, इनामी उग्रवादी व नक्सली हैं बंद

हजारीबाग. हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा की सुरक्षा जिला प्रशासन ने बढ़ा दी है. जेल गेट पर एक/चार के फोर्स की तैनाती की गयी है. वहीं जेल के अंदर आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. लोगों को जेल या जेल परिसर जाने का कारण बताना होगा. साथ ही पहचान पत्र, जेल के बंदी से मिलने के लिए पूरी पहचान और अन्य जानकारी ली जा रही है. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही जेल परिसर में जाने की अनुमति सुरक्षाकर्मी दे रहे हैं. वहीं जेपी केंद्रीय कारा परिसर में घुसने के पूर्व सभी वाहनों की सुरक्षाकर्मी जांच-पड़ताल कर रहे हैं. वाहनों के सभी कागजात की जांच के बाद ही जेल परिसर में जाने की अनुमति दी जा रही है.

जेल के अंदर है दो स्तर की सुरक्षा

हजारीबाग जेपी केंद्रीय कारा में बिहार और झारखंड के कई खूंखार अपराधी, इनामी उग्रवादी और नक्सली बंद हैं. सूत्रों के अनुसार एक दर्जन से अधिक खूंखार अपराधी, तीन दर्जन से अधिक इनामी उग्रवादी, नक्सली एवं संगठित अपराधी जेपी केंद्रीय कारा में विचाराधीन बंदी और सजायाफ्ता कैदी हैं. इस जेल में बिहार के गया, जहानाबाद, औरंगाबाद समेत अन्य जिलों के अपराधी बंद हैं. वहीं झारखंड के चतरा, पलामू, रांची, रामगढ़, गिरिडीह, धनबाद, बोकारो, खूंटी समेत अन्य जिलों के अपराधी बंद हैं. जेल से कोई बंदी फरार नहीं हो, इसे लेकर दो स्तर की सुरक्षा व्यवस्था जेल के अंदर है. जबकि जेल के बाहर जिला एवं पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये हैं.

अप्रिय घटना को रोकने के लिए बढ़ी सुरक्षा

कारा में किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं हो, इसे लेकर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ायी गयी है. विगत दिनों विदेशी शरणार्थी डिटेंशन सेंटर से फरार हुए थे. इसके मद्देनजर भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है. पेशी के लिए बंदियों को व्यवहार न्यायालय लाने व ले जाने के दौरान भी सुरक्षा बढ़ायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel