बरकट्ठा. प्रखंड क्षेत्र से एक नाबालिग छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है. इस बाबत छात्रा के पिता ने बरकट्ठा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में कहा है कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री चार अक्तूबर की सुबह करीब आठ बजे घर से कल्हाबाद हाइस्कूल पढ़ने के लिए गयी थी. स्कूल से छुट्टी होने के बाद घर लौटने के दौरान दोपहर करीब एक बजे गांव का ही अनिल प्रसाद (पिता लीलधन प्रसाद) व उसका एक दोस्त उनकी बेटी को जबरदस्ती बाइक में बैठाकर भाग गये. पिता के अनुसार जब उन्हें इसका पता चला तो वह अनिल प्रसाद के घर गये, लेकिन उसके पिता एवं घर के अन्य सदस्य गाली-गलौज करने लगे. वहां से भाग जाने की धमकी दी. पिता के अनुसार स्कूल के बगल के सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि अनिल प्रसाद ही उनकी बेटी को लेकर भागा है. उन्होंने पुलिस से अपनी पुत्री की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है.
नाबालिग बेटी के अपहरण की प्राथमिकी
बरकट्ठा. थाना क्षेत्र की एक महिला ने अपनी बेटी के अपहरण के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी है. आवेदन में बताया है कि 19 सितंबर की सुबह लगभग चार बजे से उनकी 17 वर्षीय पुत्री घर से लापता है. काफी खोजबीन करने पर पता चला कि संदीप प्रसाद (पिता प्रयाग सुंडी, ग्राम बगडो, थाना डोमचांच, कोडरमा निवासी) ने मेरी पुत्री का अपहरण कर लिया है. उनकी पुत्री के अपहरण में संदीप प्रसाद एवं उसके परिवार के सदस्यों की भी मिलीभगत है. महिला ने पुलिस से अपनी पुत्री की खोजबीन करने की गुहार लगायी है. इस बाबत बरकट्ठा पुलिस कांड संख्या 129/25 दर्ज कर जांच-पड़ताल में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

