हज़ारीबाग. संत कोलंबा कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई –एक ने मादक द्रव्य निरोधक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया. मुख्य अतिथि महिला थाना इंचार्ज विंध्यवासिनी सिन्हा, विशिष्ट अतिथि कोर्रा थाना इंचार्ज अजीत कुमार एवं ट्रैफिक इंस्पेक्टर अनूप प्रसाद थे.कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुआ. मुख्य अतिथि विंध्यवासिनी सिन्हा ने कहा कि नशा को ना कहना ही हमारी शान होनी चाहिए. आज के युवा वर्ग को भी संयमित होकर रहना है तभी हम देश एवं समाज का मानव संसाधन बन सकते हैं. थाना इंचार्ज कोर्रा ने युवाओं को आगाह करते हुए कहा कि हम सभी जब तक संयमित रहेंगे उस झील की भांति दिखेंगे जो प्रकृति के मनोरम दृश्यों से भरपूर होता है. ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने युवाओं को ट्रैफिक के नियमों के पालन करने का अनुरोध किया. प्राचार्य डॉ विमल रेवन ने भी लोगों को संबोधित किया. मंच का संचालन कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ देवेंद्र प्रसाद ने किया. इस अवसर पर एनसीसी के डॉ शत्रुघ्न पांडेय ने नशा मुक्ति पर एक वीडियो क्लिप भी दिखाया. कार्यक्रम में डॉ भुवनेश्वर महतो, डॉ राजकुमार चौबे, डॉ मनोज राय, डॉ बालेश्वर यादव, अनिल कुमार गुप्ता तथा अन्य पुलिस पदाधिकारी, एनएसएस के स्वयंसेवक, बीसीए विभाग के विद्यार्थी उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन डॉ जेआर दास ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

